Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर भारत को दुनियाभर से मिल रहीं शुभकामनाएं, US बोला…

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Independence Day: आज देश में 78वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मन रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया. वहीं, अब दुनिया भर के नेता भारत की आजादी के 78 साल होने पर बधाई दे रहे हैं. अमेरिका के राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन ने दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों के उज्ज्वल भविष्य की भविष्यवाणी की. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देश एक गहरा रिश्ता साझा करते हैं, जो लोकतंत्र, स्वतंत्रता और मानव गरिमा के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है.

संबंधों के उज्ज्वल भविष्य का जश्न मना रहे अमेरिका-भारत
स्वतंत्रता दिवस से पहले ब्लिंकन ने भारत के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण दिन पर हम भारतीय लोगों के समृद्ध एवं विविध इतिहास और अमेरिका-भारत संबंधों के उज्ज्वल भविष्य का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारी व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी हमारे लोगों, हमारी अर्थव्यवस्थाओं के बीच गहरे संबंधों पर आधारित है. साथ ही लोकतंत्र, स्वतंत्रता और मानव गरिमा के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता की नींव पर बनी है.’

तेजी से बढ़ रहा दोनों देशों के बीच का सहयोग
उन्होंने कहा कि अमेरिका-भारत सहयोग तेजी से बढ़ रहा है, क्योंकि दोनों देश एक स्वतंत्र, खुले, स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत के हमारे साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखे हुए हैं. अमेरिका, भारत और कई अन्य विश्व शक्तियां संसाधन समृद्ध क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य मुखरता की पृष्ठभूमि में एक स्वतंत्र, खुले और संपन्न हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने की आवश्यकता के बारे में बात कर रही हैं.

हिंद-प्रशांत एक जैव भौगोलिक क्षेत्र है, जिसमें हिंद महासागर और मध्य एवं पश्चिमी प्रशांत महासागर सहित दक्षिण चीन सागर शामिल हैं. चीन लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर दावा करता है, हालांकि, ताइवान, फिलीपींस, ब्रुनेई, मलेशिया और वियतनाम इसके कुछ हिस्सों पर दावा करते हैं.

ब्लिंकन ने कहा कि जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा से लेकर रक्षा एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों तक, अमेरिका-भारत द्विपक्षीय सहयोग पहले से कहीं अधिक व्यापक और मजबूत है.उन्होंने कहा, ‘मैं भारत, अमेरिका और दुनियाभर में मना रहे सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं.’

Latest News

CPI Data July 2025: 8 साल में सबसे कम खुदरा महंगाई, खाने-पीने की चीजों के दाम गिरे, आम आदमी को राहत

जुलाई 2025 के CPI डेटा में खुदरा महंगाई दर 1.55% दर्ज हुई, जो पिछले 8 वर्षों में सबसे कम है. खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में गिरावट से आम जनता को बड़ी राहत मिली. खाद्य महंगाई दर 2019 के बाद न्यूनतम स्तर पर पहुंची.

More Articles Like This

Exit mobile version