Bihar: राजद प्रमुख लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को लेकर बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है. यही नहीं आरजेडी प्रमुख ने तेज प्रताप को परिवार से भी बेदखल कर दिया है. लालू यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी है. पोस्ट में उन्होंने साफ कहा है कि अब परिवार और पार्टी में तेज प्रताप की कोई भूमिका नहीं है.
राजद प्रमुख ने किया पोस्ट
लालू यादव ने अपनी पोस्ट में कहा ‘निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.
आरजेडी प्रमुख ने आगे कहा कि ‘अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें. लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है’.
दरअसल, तेजप्रताप ने बीते शनिवार, 24 मई को ही अपने रिलेशनशिप की घोषणा की थी. उन्होंने अपनी अनुष्का यादव नाम की गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर शेयर की थी और बताया था कि वो अनुष्का के साथ पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं.
ये भी पढ़ें :- ‘केवल PM मोदी ही ऐसा कर सकते हैं’, भारत के दुनिया की चौथी इकॉनोमी बनने पर बोलीं कंगना रनौत