कल होगी CCS की बैठक, ऑपरेशन सिंदूर और सुरक्षा हालात की हो सकती है समीक्षा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CCS Meeting: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में बड़ा परिवर्तन हुआ है. इसी बीच, 14 मई, बुधवार को सुबह 11 बजे दिल्ली में सुरक्षा से जुड़ी कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक होगी. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, के अलावा वरिष्ठ सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल होंगे.

इन मुद्दो पर चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद के खिलाफ चल रही कार्रवाई की प्रगति, खुफिया जानकारी की स्थिति, सेना और अर्धसैनिक बलों की तैनाती और भविष्य की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. पहलगाम हमले के बाद जब आतंक और उनके आकाओं को जवाब देने की प्लानिंग चल रही थी, उस समय भी यह बैठक हुई थी जिसमें पीएम के अलावा रक्षा मंत्री और सुरक्षा से जुड़े कई बड़े अधिकारी शामिल हुए थे.

पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सख्ती

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सीसीएस पहले ही दो बार बैठक कर चुकी है. पहली मीटिंग 23 अप्रैल को हुई थी, जिसमें बताया गया था कि इस आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हुई. दूसरी बैठक 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री के निवास पर हुई, जिसमें जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई. उसी के बाद सेना को फ्री हैड दे दिया गया. तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च कर पाकिस्‍तान में तहलका मचा दिया.

ये भी पढ़ें :-  PM मोदी का आदमपुर एयरबेस से देश को संबोधन- ‘निर्दोषों का खून बहाने का अंजाम सिर्फ महाविनाश है’

Latest News

CM योगी से MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने की मुलाकात, सरोजनीनगर में हो रहे विकास कार्यों की प्रगति पर की चर्चा 

Rajeshwar Singh News: लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...

More Articles Like This