Shashi Tharoor on Operation Sindoor: इस समय संसद का मानसून सत्र चल रहा है. मानसून सत्र के लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है. विपक्ष लगातार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर रहा है. हालांकि, सरकार का आरोप है कि विपक्ष हंगामा कर के चर्चा को बाधित कर रहा है. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की आलोचना करने से इनकार कर दिया है.
थरूर ने कांग्रेस से कहा…
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस लीडरशिप ने थरूर से बहस में शामिल होने के लिए कहा था जिसपर थरूर ने कहा कि “वह ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की आलोचना करने वाली पार्टी लाइन का पालन नहीं कर सकते.” उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा और वे उसी रुख पर कायम रहेंगे.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, शशि थरूर से लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलने के लिए नेता विपक्ष के कार्यालय/डिप्टी लीडर ने संपर्क किया था. हालांकि, शशि थरूर ने कहा कि वह वही बोलेंगे जो अब तक कहते आ रहे हैं और उसमें अलग नहीं हो सकते. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ऑपरेशन सिंदूर सफल लगा और वह वही बात कहेंगे. लेकिन उन्हें बताया गया कि उन्हें पार्टी लाइन का पालन करना होगा. इसलिए थरूर ने बोलने से मना कर दिया.
मौनव्रत, मौनव्रत- शशि थरूर का बयान
संसद के मानसून सेशन के दौरान आज सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा होने वाली है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी सेयान में भाग लेने के लिए संसद पहुंचे हैं. इस दौरान शशि थरूर ने किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा- “मौनव्रत, मौनव्रत.”
बहस में छह कांग्रेस सांसद होंगे शामिल
लोकसभा में 16 घंटे चलने वाली ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में कुल छह कांग्रेस सांसद शामिल हो रहे हैं. ये सांसद हैं:
- गौरव गगोई
- प्रियंका गांधी वाड्रा
- दीपेंद्र हुड्डा
- प्रणिति एस शिंदे
- सप्तगिरि उलाका
- बिजेंद्र एस ओला
ये भी पढ़ें :- Srinagar Encounter: श्रीनगर में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, ‘ऑपरेशन महादेव’ जारी