India weather forecast: उत्तर भारत में अब कड़ाके की ठंड ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में सर्दिया पड़ना शुरू हो चुकी है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की स्थिति बन रही है. इस दौरान अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है और 48 घंटों के दौरान सेन्यार चक्रवाती तूफान के टकराने का अनुमान है.
स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटे के भीतर अंडमान सागर में मौसम अचानक करवट ले सकता है. वही, अगले 48 घंटों के दौरान सेन्यार चक्रवाती तूफान के टकराने के संकेत दिए हैं. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवाएं चलेंगी और बादलों के गरजने के साथ भारी बारिश दर्ज की जाएगी.
इन राज्यों में हो सकती है जोरदार बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 25 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच कई दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश के भी आसार है. इस तूफान के वजह से भारत के दक्षिणी और तटीय राज्यों में भारी बारिश, तेज हवाएं और बाढ़ की संभावना है. वहीं, इससे प्रभावित होने वाले प्रमुख राज्यों में तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र शामिल है.
इसके अलावा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में शीतलहर चलने के साथ-साथ बर्फबारी की संभावना है, जिसका असर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान से लेकर बिहार और मध्य प्रदेश तक रहेगा.
दिल्ली में छाएगा कोहरा
वहीं, राजधानी दिल्ली में आज मौसम के ठंडा रहने का अनुमान है. साथ ही सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. हालांकि दिन के समय मौसम मुख्य रूप से साफ और धूप वाला रहेगा. जबकि अधिकतम तापमान लगभग 23°C से 24°C के बीच रहने की उम्मीद है और न्यूनतम तापमान लगभग 8°C से 10°C तक गिर सकता है.
हालांकि दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट और अधिकतम तापमान 01 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 09-11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. साथ ही 12 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिमी हवाएं चलीं.
उत्तर प्रदेश में कोहरा और शीतलहर
इसी बीच, उत्तर प्रदेश में आज मौसम साफ और ठंडा रहने का अनुमान है, जिसमें सुबह के समय मध्यम कोहरा और दिन में धूप रहेगी. वहीं, तापमान में गिरावट जारी रहेगी और कुछ हिस्सों में शीतलहर जैसी स्थिति का अनुभव हो सकता है. अधिकतम तापमान लगभग 24-26°C और न्यूनतम तापमान 8-11°C के बीच रहने की संभावना है. इसके अलावा, ठंडी पछुआ हवाओं के कारण रात के समय ठंड अधिक महसूस होगी. जबकि ठंडी और शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जिससे गलन बढ़ेगी.
इसे भी पढे:-संविधान दिवस आज, जानें कैसे हुई थी इसकी शुरुआत और कब हुआ था लागू

