Manish Sisodia Wife: फिर बिगड़ी पूर्व डिप्टी CM सिसोदिया की पत्नी की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

Must Read

नई दिल्लीः दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पिछले कुछ सप्ताह में यह तीसरी बार है कि मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित सीमा सिसोदिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पार्टी के सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को 49 वर्षीय सीमा सिसोदिया ऑटोइम्यून विकार से पीड़ित हैं. उन्होंने बताया कि उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें अप्रैल के अंत में इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था.

जेल में बंद हैं सिसोदिया
मालूम हो कि मनीष सिसोदिया फिलहाल दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्होंने पहले अपनी पत्नी के खराब स्वास्थ्य और अपने बेटे के विदेश में होने का हवाला देते हुए जमानत मांगी थी.

सिसोदिया की गिरफ्तारी फरवरी में हुई थी. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सीमा सिसोदिया से मुलाकात की थी, जहां उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया था.

Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This