भारत में बांग्लादेशियों की एंट्री कराने वाला मास्टरमाइंड फंदे में, 40 बांग्लादेशी भी पकड़े गए

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Illegal Bangladeshi:  देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई का चाबुक चल रहा है. अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशियों को अवैध रूप से भारत में एंट्री करवाने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 40 से अधिक अवैध बांग्लादेशियों को भी पकड़ा गया है. फिलहाल पुलिस इस शख्स से पूछताछ कर रही है. वहीं इसी क्रम में अजमेर पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए 6 बांग्लादेशियों को पकड़ा है.

पुलिस ने 40 से अधिक बांग्लादेशी को पकड़ा

दरअसल, साउथ ईस्ट जिले की पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों की घुसपैठ कराने वाले मास्टरमाइंड को दबोचा है. इस मास्टरमाइंड के साथ पुलिस ने 40 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशियों को भी पकड़ा है. ये मास्टरमाइंड करीब 10 साल से अधिक समय से बांग्लादेशियों को भारत में एंट्री कराने के काम में लिप्त था. ये पैसा लेकर बांग्लादेश से लोगों को भारत में लाकर बसाता था. फिलहाल, पुलिस फंदे में आए मास्टरमाइंड से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इसने अब तक कितने बांग्लादेशियों की भारत में एंट्री करवाई है.

अजमेर में पकड़े गए 6 बांग्लादेशी

इसके अलावा अजमेर पुलिस ने भी अजमेर में अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने पकड़ा है. मालूम हो कि आए दिन पुलिस शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को 2151 दस्तावेजों की जांच की गई, जिसके बाद छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये सभी अजमेर में अवैध रूप से रह रहे थे.

अजमेर की एसपी वंदिता राणा ने बताया

अजमेर की एसपी वंदिता राणा ने बताया, ‘‘अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी नागरिकों और संदिग्ध लोगों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत सभी थानों में विशेष टीम गठित की गई है. पूरे जिले के होटल, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, ईंट भट्टों, कारखानों, कच्ची बस्तियों, दरगाह क्षेत्र, तारागढ़ पहाड़ी और अन्य क्षेत्रों में सघन जांच की गई. इस दौरान दरगाह इलाके में चार बांग्लादेशी नागरिकों और सरवाड़ से दो बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से रहने के आरोप में हिरासत में लिया गया.’’

Latest News

अब चुनाव से संबंधी कामों के लिए नहीं इंस्टॉल करना होगा ढेरों ऐप्स, ECI ने लॉन्च किया ECINET, एक ही जगह मिलेंगी सभी सुविधाएं

Election Commission: भारतीय चुनाव आयोग की ओर से एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म (ऐप) पेश किया गया है, जिसमें चुनाव...

More Articles Like This