Rain Alertः यूपी-बिहार सहित इन राज्यों में आज बारिश का अलर्ट, IMD ने ठंड को लेकर भी दिया अपडेट

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्लीः आंध्र और ओडिशा सहित पूर्वी तटों पर आए मोंथा तूफान की वजह से तापमान में गिरावट देखते को मिल रही है. इस तूफान की वजह से अब तक कम से कम तीन लोगों की मौत हो चुकी है. यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में आज बारिश का अलर्ट है. लखनऊ के कई इलाकों में भोर से ही बूंदा-बांदी हो रही है.

मोंथा तूफान से बदले मौसम की वजह से दिल्ली, बिहार और यूपी के साथ-साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में भी बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के 17 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं दिल्ली में 30 अक्टूबर को हल्की बारिश के आसार हैं.

दिल्ली में वर्षा के बाद कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली सरकार ने बारिश के लिए मंगलवार यानी (28 अक्टूबर) को कृत्रिम बारिश कराने की कोशिश की थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल सकी, लेकिन अब जब मौसम विभाग ने प्राकृतिक बारिश का अनुमान लगाया है तो जाहिर है, अगर बारिश होती है तो प्रदूषण से काफी हद तक राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 1 नवंबर के बाद ठंड तेजी से बढ़ेगी.

यूपी में बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड

यूपी में 30 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है. इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं 31 अक्टूबर को भी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने बताया है कि मऊ, वाराणसी, जौनपुर और प्रयागराज सहित कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा अयोध्या, बाराबंकी, जालौन, बरेली और रायबरेली में भी बारिश की संभावना बन रही है.

जाने बिहार में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार में कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इससे पहले भी विभाग ने तीन दिन के लिए खराब मौसम का अलर्ट जारी किया था. बुधवार को भी करीब 12 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई है.

हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार में अगले 48 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि, अगर बारिश होती है तो ठंड में इजाफा होने की संभावना है.

लखनऊ में कई इलाकों में हल्की बारिश

उधर, राजधानी लखनऊ में गुरुवार की भोर में करीब पांच बजे कई इलाकों में रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है. खबर लिखे जाने तक 10.15 बजे तक बारिश का क्रम जारी रहा.

Latest News

6 से 8 तक के छात्र के सिलेबस में जोड़ा गया आयुर्वेद, दिनचर्या और स्वास्थ्य के सिद्धांत सीखेंगे बच्चे

Ayurveda Education : भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद अब स्कूलों के साइंस सिलेबस का हिस्सा बनेगी. प्राप्‍त जानकारी...

More Articles Like This

Exit mobile version