US: अमेरिका के टेक्सास में लगी हनुमान जी की 90 फुट ऊंची प्रतिमा, हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US: भगवान हनुमान की 90 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरणअ मेरिका के टेक्सास प्रांत के ह्यूस्टन में किया गया. भगवान हनुमान की इस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई. बताया जा रहा है कि यह अमेरिका की तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा है. भगवान राम और माता सीता को फिर से मिलाने में भगवान हनुमान की भूमिका को देखते हुए इस प्रतिमा को ‘स्टैच्यू ऑफ यूनियन’ का नाम दिया गया है.

श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर के परिसर में स्थापित की गई प्रतिमा
इस प्रतिमा को टेक्सास के शुगर लैंड इलाके में स्थित मंदिर श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर के परिसर में स्थापित किया गया है. भगवान हनुमान की प्रतिमा को बनवाने और इसे मंदिर में स्थापित करने के पीछे चिन्नाजीयार स्वामी जी की दूरदृष्टि रही. स्टैच्यू ऑफ यूनियन की वेबसाइट के मुताबिक, यह प्रतिमा अमेरिका की तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा है. भगवान हनुमान की शीर्ष 10 सबसे ऊंची प्रतिमाओं में से भी टेक्सास की प्रतिमा को एक बताया जा रहा है.

प्रतिमा पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा
प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हेलीकॉप्टर से भगवान की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा की गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग मौजूद रहे. वेबसाइट के मुताबिक, स्टैच्यू ऑफ यूनियन को आध्यात्म का केंद्र बनाने की कोशिश है, जहां मन को शांति और आत्माओं को निर्वाण की राह पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले. अमेरिका की हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने एक बयान में कहा, ‘भगवान हनुमान, भगवान राम की सेवा के दौरान कई अतुल्यनीय क्षमताओं का प्रदर्शन करते हैं, जिनमें गति, शक्ति, साहस और बुद्धिमानी आदि शामिल हैं. दोनों के बीच की दोस्ती बहुत गहरी है और भगवान हनुमान, भगवान राम के प्रति गहरा समर्पण रखते हैं.’

Latest News

बॉलीवुड में शोक की लहर, ‘या अली’ फेम सिंगर Zubeen Garg ने दुनिया को कहा अलविदा

Zubeen Garg: बॉलीवुड इंडस्ट्री से बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. सिंगर और म्यूजिक कंपोजर जुबीन गर्ग का...

More Articles Like This

Exit mobile version