प्रदेश में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा: CM योगी ने दिखाई झंडी, डायवर्जन प्लान जारी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: पहलगाम में बीते 22 अप्रैल हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए थे. इस हमले के बाद एक्शन में आई भारत सरकार ने इस आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. जिसमें कई कुख्यात आतंकी भी मारे गए थे. अब ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न पूरे प्रदेश भर में मनाया जाएगा. प्रदेश भाजपा ने इसके लिए वृहद कार्यक्रम तैयार किया है. आज तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.

इसी कड़ी में बुधवार को तिरंगा यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. कालीदास मार्ग स्थित आवास से सीएम ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया. यह यात्रा 1090 चौराहे तक जाएगी. तिरंगा यात्रा प्रदेश भर में 23 मई तक अलग-अलग स्थानों से निकाली जाएगी. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश स्तर पर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किए जाने के बाद भाजपा 15 मई को महानगरों में यह यात्रा निकालेगी.

तिरंगा शौर्य यात्रा लेकर आज लागू रहेगा डायवर्जन

तिरंगा शौर्य यात्रा बुधवार को निकाली जा रही है. इसका शुभारंभ सीएम आवास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. यात्रा की वजह से यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है. डायवर्जन बुधवार सुबह छह बजे से यात्रा समाप्त होने तक लागू रहेगा.

1. डिगडिगा, ताज अंडरपास की तरफ से आने वाले वाहन समतामूलक चौराहा से 1090 की तरफ नहीं जाएंगे. ये यातायात समतामूलक चौराहा से बैराज रोड होते हुए पीएनटी बालू अड्डा से डालीगंज सिकंदरबाग होकर या आरआर बंधा चौराहा, पेपरमील तिराहा से सिकंदरबाग चौराहा होकर जाएंगे.
2. पीएनटी बालू अड्डा से आने वाला यातायात 1090 चौराहा की तरफ प्रतिबंधित रहेगा. ये यातायात बैराज रोड से समतामूलक चौराहा होते हुए जाएगा.
3. डालीगंज की तरफ से जियामऊ मोड की तरफ सामान्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. ये यातायात सिकंदरबाग चौराहा होकर जाएंगे.
4. एसएन ब्रिज, कटाईपुल की तरफ से आने वाला यातायात गोल्फ क्लब चौराहा की तरफ प्रतिबंधित रहेगा. ये यातायात लालबत्ती चौराहा से एनेक्सी, सिसेंडी से रॉयल होटल होकर जाएगा.
5. लालबत्ती चौराहे की तरफ से गोल्फ क्लब चौराहा की तरफ जाने वाला यातायात प्रतिबंधित रहेगा. ये यातायात बंदरियाबाग चौराहा, डीएसओ चौराहा से हजरतगंज चौराहा व सिकंदरबाग चौराहा होते हुए जाएगा.
6. हजरतगंज चौराहा से पार्क रोड होकर जाने वाला यातायात गोल्फ क्लब चौराहा की तरफ प्रतिबंधित रहेगा. ये यातायात हजरतगंज से सिकंदरबाग चौराहा से पेपर मिल होकर जाएगा.
7. गोमतीनगर से उद्यान चौराहा होकर 1090 चौराहा की तरफ आने वाला यातायात सामाजिक परिवर्तन स्थल ढाल से 1090 चौराहा की तरफ प्रतिबंधित रहेगा. ये यातायात ताज अंडरपास से समतामूलक से बैराज रोड या आरआर बंधा होकर जाएगा.
8. डीएसओ की तरफ से बंदरियाबाग चौराहा से गोल्फ क्लब चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जाएगा. ये यातायात बंदरियाबाग चौराहा से लालबत्ती चौराहा से कटाईपुल चौराहा होकर जाएगा.
9. बंदरियाबाग चौराहा से 1090 चौराहा के बीच यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

Latest News

Hajj 2025 के लिए श्रीनगर से रवाना हुआ हज यात्रियों का दूसरा जत्‍था, भारतीय हाजी भी उमराह के लिए निकले

Hajj 2025: सऊदी अरब के मक्का के वार्षिक पवित्र तीर्थयात्रा के लिए श्रीनगर से हज यात्रियों का बुधवार को...

More Articles Like This

Exit mobile version