झांसी हादसे पर CM Yogi ने जताया दुख, पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता का किया ऐलान

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jhansi Medical College Fire: शुक्रवार की रात झांसी के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में भीषण आग लग गई, जिसके चलते 10 नवजात ने अपनी जान गंवा दी, वहीं 16 बच्चों का हालक नाजुक बताई जा रही है. इस शिशु वार्ड में 50 से अधिक बच्चे भर्ती थे. अब इस दर्दनाक हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. साथ ही पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद का ऐलान किया है.

सीएम ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस दर्दनाक हादसे में पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है. वहीं, घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता की जाएगी. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को घटना के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.

हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख

इस हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है. उन्होंने लिखा- ‘जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.’

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बंधाया ढाढ़स

वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी झांसी पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका ढाढ़स बंधाया. डिप्टी सीएम ने कहा कि घटना कैसे हुई, क्यों हुई इसका पता लगाएंगे और जिम्मेदारी तय करेंगे. इसके बाद किसी को भी नहीं छोड़ेंगे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख

इस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी में हुई दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. ईश्वर, शोक संतप्त माता-पिता और परिवारजनों को, यह क्रूर आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं घायल हुए शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.’

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में मामूली बढ़त, चांदी के भाव स्थिर, जानिए आज की कीमत

Latest News

फतेहपुरः युवक ने युवती को फंसाकर कराया धर्मांतरण का अनुबंध, परिवार ने लगाई गुहार

Fatehpur Crime: यूपी के फतेहपुर से एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर एक युवक द्वार कथित रूप से जबरन...

More Articles Like This

Exit mobile version