स्वच्छताकर्मियों का कोई शोषण नहीं कर पाएगा, जल्द ही उनके अकाउंट में आएंगे 16 से 20 हजार रुपयेः सीएम योगी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 7 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा. भगवान वाल्मीकि भारत की ऋषि परंपरा, सनातन धर्म के भाग्य विधाता हैं. वे हम सभी के रोम-रोम और श्वांस-श्वांस में भगवान राम का वास कराने वाले त्रिकालदर्शी ऋषि भी हैं. महर्षि वाल्मीकि दुनिया के पहले सर्वश्रेष्ठ महाकाव्य को रचने वाले आदिकवि भी हैं. सीएम ने कहा कि ऑर्डर जारी होने वाला है, कुछ ही दिनों के अंदर स्वच्छताकर्मियों के अकाउंट में सीधे 16 से 20 हजार रुपये जाएंगे। कोई उनका शोषण नहीं कर पाएगा.

सारी तैयारियां चल रही हैं, पोर्टल तैयार हो रहे हैं. स्वच्छता कर्मियों व स्वच्छता मित्रों को पांच लाख रुपये के आयुष्मान भारत के कार्ड की स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध कराने जा रहे हैं. जो सबके स्वास्थ्य की रक्षा करता है, हमारी कोशिश है कि उसके लिए भी सरकार के स्तर पर प्रयास हो. सीएम योगी सोमवार को सरोजा पैलेस, पिपलानी कटरा में स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में शामिल हुए. उन्होंने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्कृष्ट योगदान करने वाले स्वच्छता मित्रों का सम्मान और स्वच्छता किट का वितरण किया. सीएम ने सफाईमित्रों पर पुष्पवर्षा भी की। एक बच्ची ने सीएम के साथ फोटो भी खिंचवाई.

मौके पर जनता की सुनवाई करते हैं जनप्रतिनिधि तो समस्या वहीं समाधान का रास्ता निकाल लेती है

सीएम योगी ने कहा कि 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चला. 17 को आधुनिक भारत के शिल्पी, प्रधानमंत्री और काशी के लोकप्रिय सांसद नरेंद्र मोदी, 25 को अंत्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय और दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का पावन जन्मदिन रहा. इस दौरान भाजपा ने अखिल भारतीय स्तर पर अनेक कार्यक्रम किए. इस श्रृंखला में तीन महीने पहले से 75 दिन के इस अभियान को लेकर डॉ. नीलकंठ तिवारी ने इसे प्रारंभ किया और एक-एक मोहल्ले में जाकर स्वच्छता के बड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाया.

हर जनप्रतिनिधि (पार्षद, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, चेयरमैन, महापौर, विधायक या सांसद) इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करे. सीएम ने कहा कि जनता-जनार्दन से अक्सर यह शिकायत सुनने को मिलती है कि चुनाव आ गया तो दिखाई दे रहे हैं. बहुत लोग चुनाव के समय दिखाई देते हैं तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में जनता कहती है-आ गइलः, लेकिन जहां जनप्रतिनिधि थोड़े भी जागरूक हैं. मौके पर जाकर जनता की सुनवाई करते हैं, तो समस्या वहीं समाधान का रास्ता निकाल लेती है.

समाधान की चर्चा करते हैं तो रास्ता निकलता है

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन में सबके सामने कठिनाई आती है, लेकिन जब हम समाधान की चर्चा करते हैं, तो इसका रास्ता निकलता है. समस्या को समस्या की दृष्टि से देखते हैं तो वह समाधान की तरफ नहीं बढ़ पाती. आप समाधान की तरफ सोचेंगे तो समस्या को सदैव के लिए समाप्त कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए समय निकालकर मौके पर जाना पड़ेगा. 75 दिन की यात्रा के दौरान एक-एक मोहल्ले में जाना, सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अभियान का हिस्सा बनना, चौपाल लगाना, स्वच्छता के कार्यक्रम को बढ़ाना अद्भुत कार्य है.

स्वच्छ भारत अभियान ने नारी के साथ भारत के गरिमा की भी रक्षा की

सीएम ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने देश में स्वच्छ भारत अभियान का आगाज किया था. उनका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति प्रत्येक नागरिक को जागरूक करना था. प्रधानमंत्री ने स्वयं अपने हाथ में झाड़ू लिया था. हम देश और मातृभूमि को गंदा नहीं होने देंगे. सबसे पहले स्वच्छता अभियान चला. 12 करोड़ घरों में एक-एक शौचालय बनाने से 60 करोड़ लोगों को लाभ मिला। यह बहुत बड़ा कार्य है. यह क्रम लगातार बढ़ता रहा. शौचालय बनाने का मतलब स्वच्छता के प्रति हर नागरिकों को आग्रही बनाना और नारी गरिमा की रक्षा करना भी था.

इस सीजन में गांवों में पैदल नहीं जाया जा सकता था. रास्तों में बदबू आती थी, लेकिन 2014 के बाद परिवर्तन आया तो आज गांव और वार्ड भी साफ-सुथरे हैं. इसने नारी के साथ भारत के गरिमा की भी रक्षा की. भारत के बारे में लोगों की सोच में परिवर्तन लाया गया. आज दुनिया भारत के बारे में अच्छा सोचती है.

स्वच्छ भारत अभियान स्वस्थ भारत के साथ-साथ सशक्त व समर्थ भारत की भी आधारशिला

सीएम योगी ने कहा कि गंदगी से होने वाली अनेक बीमारियों से लोगों को राहत मिली. प्रधानमंत्री ने उपचार के लिए आयुष्मान भारत की सुविधा दी. तमाम बीमारियां गंदगी के कारण पैदा होती थीं, लेकिन स्वच्छता से जुड़ने का परिणाम रहा कि उन बीमारियों से राहत मिली तो घर में बचत भी हुई. स्वच्छ भारत अभियान स्वस्थ भारत के साथ-साथ सशक्त व समर्थ भारत की भी आधारशिला है. पीएम ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में देशवासियों से कहा कि हमें भारत को विकसित बनाना है.

इसके लिए शताब्दी संकल्प अभियान के साथ जोड़ा गया. देश जब आजादी के 100 वर्ष मनाएगा, उस समय हमें विकसित, समर्थ, आत्मनिर्भर और सशक्त भारत चाहिए. दुनिया का कोई देश भारत की तरफ आंख टेढ़ी करके नहीं देख सकता. यह केवल पीएम का नहीं, सभी भारतवासियों का संकल्प है. इसमें सबसे बड़ी जिम्मेदारी काशीवासियों की ही है, क्योंकि संसद में मोदी जी काशी का ही प्रतिनिधित्व करते हैं.

स्वच्छता के आधार और मित्र हैं स्वच्छता कर्मी

मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी दक्षिण के कार्यकर्ताओं व स्वच्छता मित्रों का अभिनंदन किया और 75 दिन तक चले इस कार्यक्रम को अद्भुत बताया. बोले- यह कार्य नई प्रेरणा व नया प्रयोग भी है. 33 हजार से अधिक जनसमस्याओं का मौके पर समाधान हुआ है. इसे लेकर विवाद भी हो सकता था, लेकिन समय रहते यह समस्याएं समाप्त हो गईं और लोगों को समाधान मिला.

कार्यकर्ताओं, पार्षदों व नगर निगम अधिकारियों ने समाधान को लेकर अपनी जिम्मेदारियों को समझा। ऐसे कार्यक्रम नजीर बनते हैं. कार्यकर्ताओं को स्वच्छता कर्मियों के साथ संवाद बनाने का अवसर प्राप्त हुआ. स्वच्छता कर्मी स्वच्छता के आधार और मित्र हैं. यह स्वच्छता के साथ हमें जोड़ने का आग्रह करते हैं. स्वयं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए भी दूसरों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए प्रयत्न करते हैं.

जो जनप्रतिनिधि जनता के बीच रहेगा, जनता उसे आशीर्वाद देती रहेगी

सीएम ने कहा कि काम करने से कोई छोटा नहीं होगा. व्यक्ति जितना मेहनत करेगा, उतना ही स्वस्थ होगा. जो भी व्यक्ति मेहनती था, कोरोना उसके दूर-दूर तक नहीं फटक पा रहा था. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को भी मेहनतकश लोगों ने मात दे दी. महर्षि वाल्मीकि की परंपरा में आने वाला व्यक्ति समाज को सही दिशा देगा और हमेशा रचनात्मकता की तरफ ले जाएगा.

उन्होंने कहा कि रचनात्मकता की केंद्रबिंदु बाबा विश्वनाथ की धरा काशी से बन रही है. पार्षद से लेकर सांसद तक हर जनप्रतिनिधि को जनता के बीच रहना है. समस्याओं को मौके पर जाकर सुनना है और समाधान का रास्ता निकालना है. जो बचेगा, वह प्रशासन और शासन के सम्मुख रखकर समाधान का रास्ता निकालना है. जो जनप्रतिनिधि ऐसा करेगा, जनता उससे हमेशा संतुष्ट रहेगी. जनता उसे लगातार अपना आशीर्वाद भी देती रहेगी.

सीएम का आह्वान- इस दीपावली हर गरीब के घर पहुंचाएं मिठाई

सीएम ने कहा कि पर्व अकेले मनाने के आयोजन नहीं होते. सीएम ने आह्वान किया कि प्रदेश स्तर पर प्रयास करना चाहिए कि दीपावली पर हर स्वच्छता मित्र व स्वच्छता कर्मी को मिष्ठान वितरित करें. हर गरीब के घर में भी दीप जले और दीपावली की मिठाई जरूर पहुंचे. जब गरीब अपने घर में दीपक जलाएगा और मिष्ठान का स्वाद लेगा तो हमारी दीपावली भी बहुत अच्छी होगी. यही समाज की समरसता है. हमारा काम जोड़ना है, तोड़ने के लिए सपा-कांग्रेस पहले से बैठी है. हमें समाज को तोड़ने नहीं देना है. एक भारत-श्रेष्ठ भारत, समर्थ-सशक्त भारत, विकसित और आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला बनेगी. इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा.

पीएम के विजन के अनुरूप काशी को बनाएंगे स्वच्छ व सुंदर

सीएम योगी ने कहा कि काल भैरव, काशी विश्वनाथ, मां अन्नपूर्णा व मां गंगा भी वाराणसी दक्षिण से ही होकर निकलती हैं. इनकी कृपा सदा बनी रहेगी. पीएम के विजन के अनुरूप हम काशी को स्वच्छ व सुंदर बनाएंगे. काशी ने स्वच्छता के लक्ष्य को अच्छे से बढ़ाया है. 41वें से सीधे 17वें रैंक पर आ गए. हमारी कोशिश होनी चाहिए कि देश में टॉप-5 में काशी रहनी चाहिए. हर काशीवासी की जिम्मेदारी है कि काशी स्वच्छ हो. सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें. अपने घर की गंदगी को सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर नहीं फेकेंगे. भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली काशी स्वच्छता के मानकों को पूरा करने के लिए देश को नेतृत्व प्रदान करती दिखाई देगी.

कार्यक्रम संयोजक व वाराणसी दक्षिण के विधायक नीलकंठ तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, विधान परिषद सदस्य अश्विनी त्यागी, विधायक अवधेश सिंह, टी. राम आदि मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री के हाथों इनका हुआ सम्मान

मुख्यमंत्री के हाथों सफाई मित्र नीलम, रानी देवी, रूपा, मानसी, प्रियांशु, दीपक कुमार, शत्रुघ्न कुमार, सूरज कुमार, टिंकू को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सीएम ने सफाई मित्रों पर पुष्पवर्षा भी की.

Latest News

पद्मश्री Dr. Ajay Sonkar की डॉ. रचना से खास बातचीत, कहा- साइंटिफिक हैं हमारी प्रथाएं, गंगाजल अल्कलाइन जैसा शुद्ध

Bharat Express Exclusive: भारत एक्सप्रेस ने देश के विख्‍यात वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. अजय सोनकर से खास बात की. ये खास...

More Articles Like This

Exit mobile version