‘कांवड़ यात्रा में बाधा की तो बख्शा नहीं जाएगा’, CM योगी ने दिए सख्त निर्देश, मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊ: सावन माह को लेकर शिव भक्तों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है. यूपी में कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी सिलसिले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद से बिजनौर तक कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण (एरियल सर्वे) कर तैयारियों की समीक्षा की है. इस बीच मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि इस पवित्र यात्रा की शुचिता और शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. लाखों शिवभक्तों की आस्था से जुड़े इस आयोजन को हर हाल में सकुशल संपन्न कराने के लिए सीएम योगी ने प्रशासनिक अमले को जीरो-टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था से कोई खिलवाड़ किया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी.

सीएम ने कांवड़ यात्रा के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की

सीएम योगी सोमवार को राजकीय विमान से लखनऊ से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचे और यहां उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने कांवड़ यात्रा के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा के दौरान निर्बाध व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी धार्मिक भावनाओं का पूर्ण आदर सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया.

श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा की पवित्रता बनाए रखने पर खास तौर पर जोर दिया. उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो. इसके साथ ही उन्होंने खाद्य वस्तुओं को दूषित करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का निर्देश दिया, ताकि कांवड़ यात्रा की पवित्रता से कोई समझौता न हो. सीएम ने साफ तौर पर कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान पैदा करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे समय यात्रा का वातावरण शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित होना चाहिए.

खाद्य सामग्री, बिजली, लाइट की व्यवस्था का सीएम ने दिया निर्देश

मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा के दौरान अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर टेंट, खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा सीएम ने कांवड़ पथ पर उच्चतम मानकों पर साफ-सफाई, बिजली और प्रकाश की व्यवस्था रखने और विश्राम स्थल और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. मालूम हो कि कांवड़ यात्रा एक वार्षिक तीर्थयात्रा है, जिसमें सावन के पवित्र महीने में शिव भक्त गंगा जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने पैदल जाते हैं. इस पवित्र माह को लेकर भोले के भक्तों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है.

More Articles Like This

Exit mobile version