कुत्तों के आतंक से दहशत में झांसी के लोग, 17 लोगों पर आवारा कुत्तों ने किया हमला

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jhansi News, विवेक रजौरिया/ झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है. अभी तक आवारा कुत्तों ने 17 से ज्यादा लोगों को अपना निशाना बनाया है. सभी उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें. खास बात ये है कि स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को भी कुत्ते ने अपना निशाना बनाया. आवारा कुत्तों की दहशत शहर के सामान्य रास्तों से गुजरने वाले राहगीरों में देखी जा सकती है. झांसी में आवारा कुत्तों के आतंक के कारण लोगों को घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है.

कुत्तों के आतंक से दहशत

देश भर में नए साल की धूम है. इसी कड़ी में झांसी के मऊरानीपुर में भी नए वर्ष के पहले दिन मंदिर और धार्मिक स्थल पर जाकर नए साल का स्वागत कर रहे हैं. इस बीच शहर में पहले ही दिन मऊरानीपुर शहर में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला. जहां एक दो नहीं बल्कि 17 लोगो पर कुत्तों ने हमला किया. सभी को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. कुत्तों ने महिलाएं और बच्चों को भी निशाना बनाया है.

बढ़ रहा कुत्तों का आतंक

शहर में अचानक उग्र हुए आवारा कुत्तों की वजह से लोग दहशत में बने हुए है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर में अभी तक 17 लोगो का उपचार किया जा चुका है. और यह सिलसिला अभी भी जारी बना हुआ है. शहर में बढ़ रहे कुत्तों के आतंक को रोकने में प्रशासन भी सफल नजर नहीं आ रहा है. अगर आवारा कुत्तों पर लगाम नहीं लगी तो आने वाले दिनों में कुत्तों का आतंक बढ़ते रहेगा.

यह भी पढ़ें: यहां बिना मिट्टी के हो रही खेती! इजराइली तकनीक अपनाकर बढ़िया मुनाफा कमा रहे किसान

Latest News

पाकिस्‍तान में चलेगा ब्रह्मोस, आएगी सुनामी…’, बिलावल भुट्टो की धमकी पर भड़के मिथुन चक्रवर्ती, दी चेतावनी  

India-Pakistan Relations: मशहूर अभिनेता व भारतीय जनता पार्टी के नेता मिथुन चक्रवर्ती ने मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व विदेश...

More Articles Like This

Exit mobile version