कांवड़ यात्रा के चलते यूपी के इन जिलों में 16 जुलाई से बंद होंगे स्कूल, डीएम ने कहा- विद्यालय खुला तो…

Kanwar Yatra : कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और अब मेरठ में गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं. इसके साथ ही कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों की संख्या लगातार बढ़ने लगी हैं. इस तोड़फोड़ की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए 16 से 23 जुलाई तक जनपद में सभी स्कूल बंद रहेंगे. जानकारी देते हुए मेरठ के डीएम डॉ. वीके सिंह ने बताया कि 23 जुलाई को शिवरात्रि है. अब 24 जुलाई को स्कूल खुलेंगे.

मुजफ्फरनगर के डीएम ने दिया आदेश

इस मामले को लेकर मुजफ्फरनगर के डीएम ने भी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. इस दौरान डीएम के निर्देश देने पर डीआईओएस ने सभी स्कूलों को आदेश भेजे और बताया कि कांवड़ यात्रा के चलते परिषदीय, माध्यमिक, डिग्री और तकनीकि बोर्ड की शिक्षण संस्थाएं 16 से 23 जुलाई तक बंद रहेंगी. इसके साथ ही यह नियम यूपी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर भी लागू रहेगा. जानकारी के मुताबिक, आदेशानुसार यदि कोई विद्यालय खुला हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

यातायात को सुचारु करने में जुटे यातायात पुलिसकर्मी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने दिल्ली-मेरठ मार्ग को वन-वे कर दिया. जिसके कारण अब एक ही लाइन में वाहनों की आवाजावी है. पुलिस प्रशासन के इस फैसले से मुरादनगर में भीषण जाम लग गया. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. 10 मिनट का सफर तय करने में लोगों को 2 से 3 घंटे का समय लगा. ऐसे में यातायात पुलिसकर्मी भी मौके पर तैनात होकर यातायात को सुचारु करने में जुट गए.

जाम के कारण लोगों को हो रही परेशानी

जानकारी के मुताबिक, वाहन चालकों को मुरादनगर पार करने में काफी समय लग रहा है, आने -जाने वालों की लंबी कतारे भी सड़क पर लगी है. ऐसे में सड़क पर जाम के कारण एम्बुलेंस, स्कूल बस व वीआईपी वाहन भी जाम में फंसे नजर आए. इस मामले को लेकर मेरठ शास्त्री नगर निवासी उमेश शर्मा ने कहा कि यह फैसला लेने में हाईवे को वनवे करने में पुलिस प्रशासन ने जल्दबाजी की. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि हाईवे पर अभी कावड़ियों की संख्या अधिक नहीं है. लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

  इसे भी पढ़ें :- दिल्ली-मुंबई स्पाइसजेट की फ्लाइट में दो यात्रियों ने मचाया उपद्रव, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

More Articles Like This

Exit mobile version