अच्छी पुस्तकें योग्य मार्गदर्शक बनकर जीवन को आगे बढ़ाती हैं-CM योगी

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ‘अच्छी पुस्तकें योग्य मार्गदर्शक बनकर सदैव हमारे जीवन का पथप्रदर्शक बनती हैं और जीवन को आगे बढ़ाती हैं.’ वह शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित चौथे गोमती बुक फेस्टिवल के उद्घाटन के बाद संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर CM योगी ने बच्चों से भी बातचीत करते हुए उन्हें पुस्तकों से परिचित कराने के महत्व पर जोर दिया.

बच्चे और युवा स्मार्टफोन पर कम बितायें समय

CM ने स्कूली छात्राओं और आंगनबाड़ी दीदीयों को पुस्तकें भेंट की. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘अगले नौ दिन तक लखनऊ विश्वविद्यालय में पुस्तक मेला चलेगा, जहां आने वाले पाठक ज्ञान और साहित्य के महाकुम्भ का अनुभव कर सकेंगे.’ सीएम ने कहा कि ‘बच्चे और युवा स्मार्टफोन पर समय कम बितायें. कम से कम एक घंटा रचनात्मक और ज्ञानवर्धक पुस्तकों को पढ़ने के लिए भी समय निकाले.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हमारे यहां याज्ञवल्क्य जैसे ऋषियों ने समाज को ज्ञान का मार्ग दिखाया.’

ज्ञान की खोज जीवन का सर्वोच्च लक्ष्य होना चाहिए

उन्होंने याज्ञवल्क्य ऋषि और उनकी पत्नियों कात्यायिनी व मैत्रेयी का प्रसंग सुनाते हुए बताया कि ‘ज्ञान की खोज जीवन का सर्वोच्च लक्ष्य होना चाहिए.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘नेशनल बुक ट्रस्ट ने लगातार गोमती बुक फेस्टिवल की परंपरा को आगे बढ़ाया है. इस वर्ष के फेस्टिवल में ढाई सौ से अधिक स्टॉल हैं, जिनमें बाल रचनाकारों से लेकर प्रख्यात लेखकों की पुस्तकें विभिन्न भाषाओं में प्रदर्शित और बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.’ मुख्यमंत्री ने बच्चों को एग्जाम वारियर्स पुस्तक भेंट की, जिसे प्रधानमंत्री द्वारा लिखा गया है.

किसी भी परीक्षा या प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करना आसान हो जाएगा…

CM ने कहा कि ‘यदि बच्चे इस पुस्तक के सभी बिंदुओं का अध्ययन करें तो किसी भी परीक्षा या प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करना आसान हो जाएगा.’ मुख्यमंत्री ने भारतीय ज्ञान परंपरा का उल्लेख करते हुए तक्षशिला विश्वविद्यालय, पाणिनी, सुश्रुत और ब्रह्मवेत्ताओं की उपलब्धियों का उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि ‘तक्षशिला का नाम भगवान राम के भाई भरत के पुत्र तक्ष के नाम पर रखा गया था.’ उन्होंने कहा कि ‘पढ़ना और आगे बढ़ना भारत की परंपरा रही है और प्रधानमंत्री के विचार वेन सिटिजन रीड्स, कंट्री लीड्स इसी संदेश का हिस्सा है.’

इसे भी पढ़ें. …तब तक मुस्लिम पुरुष नहीं कर सकते दूसरी शादी?, जानें केरल हाईकोर्ट ने क्यों और किसके लिए दिए ये अहम आदेश!

Latest News

10वें CAT सम्मेलन को CJI बी. आर. गवई ने किया संबोधन, कहा- ‘धन से नहीं, न्याय और स्वतंत्रता के प्रेम से संचालित होनी चाहिए...

CJI BR Gavai 10th All India Conference of CAT:  CJI बीआर गवई ने 10वें अखिल भारतीय केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण...

More Articles Like This

Exit mobile version