Lucknow: राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने अटल शताब्दी जयंती वर्ष समारोह के अंतर्गत संगीत नाटक अकादमी मैं आयोजित कवि सम्मेलन तथा अन्य कई समारोहो में बोलते हुए कहा कि अटल जी की स्मृतियां देश के लिए धरोहर की तरह है जिनसे पीढियां प्रेरणा लेती रहेंगी। उनके लिए देश प्रथम था और वे कभी भी अपने बारे में कुछ नहीं सोंचते थे।
