MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर के सैकड़ों युवाओं, महिलाओं, भाजपा कार्यकर्ताओं को दिखाई ‘अजेय’ फिल्म

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Lucknow: सरोजनीनगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शुक्रवार को सरोजनीनगर परिवार के सैकड़ों कार्यकर्ताओं, मातृशक्ति एवं युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायी आयोजन किया। फीनिक्स पलासियो मॉल, आईनॉक्स सिनेमाघर में सिनेमाघर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के जीवन पर आधारित फ़िल्म “अजेय” का विशेष प्रदर्शन कराया गया।
इस विशेष अवसर पर भाजपा परिवार के सम्मानित पदाधिकारी, बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता, तारा शक्ति सिलाई केंद्रों से जुड़ी सैकड़ों मातृशक्तियाँ, तथा रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्रों के ऊर्जावान युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 250 से अधिक सरोजनीनगरवासी इस प्रेरणादायी आयोजन का हिस्सा बने।
कार्यक्रम को और भी आत्मीय बनाने हेतु सभी दर्शकों के लिए कोल्ड ड्रिंक और पॉपकॉर्न की व्यवस्था की गई। साथ ही, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के वालंटियर्स निरंतर सक्रिय रहकर हर सुविधा और सहायता उपलब्ध कराते रहे। फ़िल्म ने उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति के हृदय को छू लिया। योगी जी महाराज की संघर्षपूर्ण साधना, राष्ट्रनिष्ठ तपस्या, त्यागमयी तपोयात्रा और पराक्रमी संकल्प को देखकर कार्यकर्ता और मातृशक्ति गर्व, ऊर्जा और उत्साह से सराबोर हो उठे।
फिल्म देखने पहुंचे लोगों ने डॉ. राजेश्वर सिंह के इस प्रयास की मुखर कंठ से प्रशंसा की और कहा कि विधायक ने केवल फ़िल्म दिखाने का कार्य नहीं किया, बल्कि सरोजनीनगर की भावी पीढ़ी को राष्ट्रनिष्ठ प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा का उपहार दिया है। यह आयोजन सरोजनीनगर के राजनीतिक-सामाजिक जीवन में एक यादगार क्षण बन गया।
सरोजनी नगर विधायक ने इस अवसर पर कहा, “योगी आदित्यनाथ जी का जीवन केवल एक व्यक्ति की कहानी नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों के आत्मविश्वास और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा है। आज सरोजनीनगर के कार्यकर्ताओं, मातृशक्ति और युवाओं ने ‘अजेय’ देखकर यह संकल्प लिया है कि राष्ट्रहित में अनुशासन, परिश्रम और सेवा को जीवन का मूलमंत्र बनाएंगे।”
Latest News

डिपॉजिट ग्रोथ से आगे निकली ‘बैंक क्रेडिट ग्रोथ’, फेस्टिव डिमांड और GST रेट कट का दिखा असर

सीजनल फेस्टिव डिमांड, जीएसटी दरों में कटौती और मजबूत रिटेल व एमएसएमई गतिविधियों के चलते इस वर्ष मिड-अक्टूबर तक...

More Articles Like This