Prayagraj: अब श्री मनकामेश्वर मंदिर में भक्त इस पोशाक में नहीं कर सकते है जलाभिषेक

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

प्रयागराज: अब प्रयागराज में यमुना तट पर स्थित प्राचीन श्री मनकामेश्वर महादेव का अभिषेक करने के लिए धोती पहनना होगा. बिना धोती पहने कोई भी श्रद्धालु अभिषेक नहीं कर पाएगा. मंदिर प्रशासन ने धार्मिक परंपरा का पालन कराने के लिए पैंट व जींस पहनकर अभिषेक करने पर रोक लगा दी है.

महिलाओं के लिए साड़ी-सूट जरूरी

नया नियम 11 जुलाई से आरंभ हो रहे श्रावण मास से लागू किया जाएगा. पुरुष धोती के साथ शर्ट अथवा कुर्ता पहन सकते हैं. महिलाओं को साड़ी अथवा सलवार शूट पहनकर अभिषेक करने की अनुमति मिलेगी. यह नियम श्रावण मास के बाद भी लागू रहेगा.

प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते हैं दर्शन के लिए

मालूम हो कि श्री मनकामेश्वर अति प्राचीन मंदिर है. यहां प्रतिदिन पांच से छह हजार श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आते हैं. श्रावण मास में प्रतिदिन 20 हजार से अधिक श्रद्धालु आते हैं. वहीं, श्रावण के सोमवार पर 50 हजार से अधिक भक्त आते हैं. मंदिर के आस-पास महिलाओं से छेड़छाड़, गहनों की छीना-झपटी के मामले सामने आते रहे हैं.

पुजारियों को निर्देश, पैंट पहनने वालों को न कराएं अभिषेक

उसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने अमर्यादित कपड़े पहनने पर रोक लगाई है. इसके तहत फटी जींस, स्कर्ट, हाफ पैंट और भद्दे कपड़े पहनकर कोई भक्त दर्शन-पूजन नहीं कर सकता, लेकिन अधिकतर पुरुष-महिला श्रद्धालु पैंट व जींस पहनकर अभिषेक करते हैं. मंदिर प्रशासन ने उस पर भी रोक लगा दी है. मंदिर के पुजारियों को कड़ा निर्देश दिया गया है कि वह पैंट पहनने वालों को अभिषेक न कराएं.

मंदिर प्रशासन भक्तों को उपलब्ध कराएगा धोती

मंदिर प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालु चाहें तो धोती साथ लेकर आएं. अगर उनके पास धोती नहीं है तो उसे मंदिर प्रशासन उपलब्ध कराएगा. उसे पहनकर विधि-विधान से श्री मनकामेश्वर महादेव का अभिषेक व पूजन कर सकते हैं. धोती का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. पूजन के बाद उसे मंदिर प्रशासन वापस करना होगा.

श्री मनकामेश्वर मंदिर के महंत श्रीधरानंद ब्रह्मचारी के मुताबिक

श्री मनकामेश्वर मंदिर के महंत श्रीधरानंद ब्रह्मचारी के मुताबिक, आराध्य की स्तुति में वस्त्र का विशेष महत्व है. ऐसा नहीं है कि जो चाहें वही पहनकर पूजन करने लगें. धोती पवित्र होती है. उसे पहनकर पूजा करने से आराध्य के प्रति सम्मान और भक्ति व्यक्त का भाव स्वत: प्रकट होता है. अभी श्रृंगार की पूजा में धोती पहनना अनिवार्य किया गया है. श्रावण मास से अभिषेक करने के लिए यह नियम हमेशा के लिए लागू हो जाएगा. पैंट व जींस पाश्चात्य संस्कृति के परिधान हैं. सनातन धर्म व संस्कृति में धोती-कुर्ता प्रमुख परिधान हैं. हर सनातनी को उसे धारण करना चाहिए.

Latest News

UPPSC PCS Result 2025: कब और कहां जारी होगा यूपी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट, चेक करें अपडेट

UPPSC PCS Result 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025...

More Articles Like This