Ram Mandir: ‘राम मंदिर पर ध्वजारोहण एक नए युग का शुभारंभ’, अयोध्या में बोले CM योगी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Mandir: यूपी के अयोध्या नगरी में आज भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ‘शिखर’ पर औपचारिक रूप से भगवा ध्वज फहराया. हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बने हैं. श्री राम जन्मभूमि मंदिर शिखर पर भगवा ध्वज लहराते ही भक्त अयोध्यावासी खुशी से झूम उठे. इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित किया करते हुए कई अहम बातें कही.

ध्वजारोहण एक यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर पर ध्वजारोहण एक यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं, बल्कि एक नए युग का शुभारंभ है. इस अवसर पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS सरसंघचालक मोहन भागवत का उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश वासियों की ओर से हृदय से अभिनंदन करता हूं.”

भगवान राम का यह भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था: CM योगी

सीएम योगी ने कहा, “भगवान राम का यह भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था, सम्मान और आत्म गौरव का प्रतीक है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर लहराता यह केसरिया ध्वज धर्म, मर्यादा, सत्य, न्याय और राष्ट्र धर्म का प्रतीक है. पिछले 500 वर्षों में साम्राज्य बदले और पीढ़ियां बदली, परंतु आस्था हमेशा अडिग रही. जब RSS जैसे संगठन के हाथों में कमान आई तो एक ही उद्घोष हुआ कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वही बनाएंगे. लाठी गोली खाएंगे, मंदिर वही बनाएंगे. यहां हर दिन एक पर्व है और हर दिशा में राम राज्य की अनुभूति हो रही है.”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पिछले 500 वर्षों में साम्राज्य और पीढ़ियां बदल गईं. एकमात्र चीज जो नहीं बदली, वह थी आस्था”

जाने क्या है धर्म ध्वज की खासियत

पीएम मोदी और RSS सरसंघचालक मोहन भागवत ने पवित्र श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराया, जो मंदिर का निर्माण पूरा होने का प्रतीक है. 10 फीट ऊंचे और 20 फीट लंबे समकोण वाले तिकोने ध्वज पर एक चमकते सूरज की तस्वीर है, जो भगवान श्री राम की चमक और वीरता का प्रतीक है, और इस पर कोविदार वृक्ष की तस्वीर के साथ ‘ॐ’ लिखा है.

More Articles Like This

Exit mobile version