Bimalendra Pratap Death: अयोध्या राजसदन के मुखिया और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र (राजा साहब) का शनिवार रात 11 बजे निधन हो गया. 75 वर्षीय राजा साहब के निधन की खबर से प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं, उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
Bimalendra Pratap के निधन पर सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”राजसदन के मुखिया विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का निधन अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जताया दुख
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, ”श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य तथा राज सदन अयोध्या के मुखिया राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ‘पप्पू भैया जी’ के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस दु:खद घड़ी में मेरी गहन संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”
ब्रजेश पाठक ने व्यक्त की संवेदनाएं
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम (Bimalendra Pratap Death) ब्रजेश पाठक ने एक्स पर लिखा, ”श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य तथा राज सदन अयोध्या के मुखिया राजा विमलेंद्र प्रताप मोहन मिश्र ‘पप्पू भैया जी’ का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है. श्रीहरि जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”
ब्लड प्रेशर के कारण हुई मौत
राजसदन के मुखिया विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के भाई शैलेन्द्र मोहन मिश्र ने बताया कि शनिवार रात अचानक उनका ब्लड प्रेशर गिर गया, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई. डॉक्टर को तत्काल बुलाया गया.लेकिन, उन्हें बचाया नहीं जा सका. राजा साहब ने अपने निवास राज सदन में अंतिम सांस ली. पिछले वर्ष ही उनकी पत्नी का निधन हुआ था. विमलेंद्र प्रताप धर्म सेतु वक्फ के चेयरमैन एवं महाराजा इंटर कॉलेज व महाराजा पब्लिक स्कूल समेत कई अन्य संस्थानों के भी संस्थापक न्यासी थे. वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए. उनके बेटे यतीन्द्र मिश्र कवि-लेखक व साहित्यकार हैं और प्रसार भारती के सलाहकार भी हैं.