Ballia: उप्र सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सोमवार को माल्देपुर गंगा घाट पर 15.09 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले बाढ़ निरोधात्मक कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान मंत्री ने विधि-विधान से पूजन कर सिंचाई व जल संसाधन विभाग से माल्देपुर के सुरक्षार्थ होने वाले बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य की नींव रखी। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि यहां यह कार्य पूरी तरह से माल्देपुर व खोरीपाकड़ की आबादी को बाढ़ से राहत दिलाने के लिए हो रहा है।
