UP: आज प्रदेश के 61 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, इन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Monsoon In Up: यूपी में मानसूनी बारिश का क्रम शुरु हो गया है. दक्षिणी हिस्से से शुरू होकर मानसून का प्रभाव शुक्रवार तक तराई, मध्य और पश्चिमी इलाकों में भी दिखाई दिया. बृहस्पतिवार और शुक्रवार के दौरान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से अच्छी बारिश हुई. मिर्जापुर, अमेठी, प्रयागराज, उन्नाव आदि जिलों में जमकर मेघ बरसे. राजधानी लखनऊ में भी मध्यम वर्षा हुई.

शनिवार के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली व आसपास के इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश और 18 जिलों में बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही 17 अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है. बारिश के दौरान इन इलाकों में तेज झोंकेदार हवाएं चलने के भी आसार हैं.

वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून ने पूरे पूर्वी, दक्षिणी यूपी के अधिकांश हिस्सों को कवर कर लिया है. पश्चिमी यूपी (उत्तर पश्चिमी यूपी और एनसीआर) के कुछ हिस्से ही इससे बचे हुए हैं. मानसून रेखा आगरा से होते हुए यूपी के रामपुर तक जा रही है.

मानसून ने कुछ उत्तरी-पश्चिमी कुछ जिलों और एनसीआर को छोड़कर पूरे प्रदेश को कवर कर लिया है. अगले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रदेश के बाकी हिस्सों में पहुंचने के संकेत हैं. शनिवार को दक्षिणी हिस्सों, विंध्य क्षेत्र के साथ बुंदेलखंड में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है. शनिवार को बारिश के क्षेत्रफल और तीव्रता में और बढ़ोतरी आएगी.

इन 18 जिलों में वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट है.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version