लखनऊ: शनिवार को गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के जनोत्सव यानी उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस 24 जनवरी पर लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर तीन दिवसीय आयोजन का उद्घाटन किया. आयोजन स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. शाह ने आयोजन स्थल पर लगे स्टालों का अवलोकन किया. गृहमंत्री अमित शाह भारत की सांस्कृतिक और राजनीतिक चेतना को नया स्वर देने वाले समारोह के साक्षी बन रहे हैं.

अमित शाह का हुआ भव्य स्वागत
उत्तर प्रदेश के 77वें स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचे. लखनऊ एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उनका भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर यूपी के मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल, डीजीपी एवं अपर मुख्य सचिव संजय प्रसाद भी मौजूद रहे.
शाह ने अलग-अलग जिलों के फेमस व्यंजन के स्टॉल का निरीक्षण किया
अमित शाह ने अलग-अलग जिलों के फेमस व्यंजन के स्टॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान अमित शाह और सीएम योगी साथ-साथ चलते दिखाई दिए. पीछे दोनों डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक पीछे चल रहे थे. उनके बीच में पंकज चौधरी दिखाई दिए. निरीक्षण के दौरान मथुरा के पेड़े वाला स्टॉल देखकर शाह रुक गए. फिर मुस्कुरा कर आगे बढ़ गए. यहां से शाह सहित सभी मंच पर पहुंचे. ‘वंदे भारत’ के गायन के बाद दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
शनिवार से राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर तीन दिवसीय यूपी दिवस के कार्यक्रम में प्रदेश का इंद्रधनुषी स्वरूप दिखेगा. हर जिले की सांस्कृतिक, साहित्यिक व औद्योगिक विशिष्टताएं कार्यक्रम की आत्मा बनेंगी. पर्यटन विभाग ने प्रेरणा स्थल पर माघ मेला-2026, बुंदेलखंड के पर्यटन स्थलों, ईकोटूरिज्म बोर्ड की महत्वपूर्ण पहलों व लखनऊ दर्शन सहित 12 पर्यटन स्थलों की प्रदर्शनी लगाई है.
विकसित भारत-विकसित यूपी की थीम पर 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में हर जिले की भागीदारी सुनिश्चित की गई है. इस दौरान प्रदेशभर में उत्सवधर्मी वातावरण बनाने के लिए कार्यक्रम का सभी जिलों में सीधा प्रसारण किया जाएगा. सभी जिलों में सांस्कृतिक और विकास से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मिशन शक्ति और वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर विशेष प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी.
हर जिले के पारंपरिक और प्रसिद्ध व्यंजन एक ही परिसर में उपलब्ध होंगे. आगंतुकों को कचौड़ी-सब्जी से लेकर कबाब, मिठाइयों से लेकर देसी पकवानों तक, यूपी के विविध स्वादों से रूबरू होने का मौका मिलेगा. प्रदेश सरकार के उत्साह का अनुमान इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 20 अन्य राज्यों में भी यूपी दिवस मनाया जा रहा है, जहां प्रदेश सरकार के मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. फिजी, मारीशस, मालदीव, सिंगापुर और थाईलैंड स्थित भारतीय दूतावासों के सहयोग से विदेशों में भी यूपी दिवस मनाया जाएगा.
पांच जिलाधिकारियों को सीएम देंगे प्रशस्ति पत्र
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों के जिलाधिकारियों को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इनमें जौनपुर के जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र, आजमगढ़ के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार, हरदोई के जिलाधिकारी अनुनय झा, अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला व झांसी के जिलाधिकारी मृदुल चौधरी शामिल हैं.
बैंकों के प्रतिनिधियों को किया जाएगा सम्मानित
इसके साथ ही योजना के तहत लाभार्थियों को सबसे ज्यादा ऋण वितरण करने वाले बैंकों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया जाएगा. इनमें बैंक आफ इंडिया के महाप्रबंधक अमरेंद्र कुमार, बैंक आफ बड़ौदा के महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह, स्टेट बैंक आफ इंडिया के महाप्रबंधक अनिल कुमार, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के महाप्रबंधक एससी चक्रवर्ती व यूनियन बैंक आफ इंडिया के महाप्रबंधक राजेश कुमार शामिल हैं.