खड़े ट्रक से टकराई कार, कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति व उनकी पत्नी की मौत

Mau: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शनिवार सुबह इनोवा कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में महाराष्ट्र के नागपुर स्थित कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय रामटेक के कुलपति और उनकी पत्नी की मौत हो गई. दंपति वाराणसी से कुशीनगर जिले स्थित अपने गांव जा रहे थे. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से कार में फंसे दंपति व कार चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने प्रोफेसर हरे राम त्रिपाठी (58) और उनकी पत्नी बदामी देवी (56) को मृत घोषित कर दिया. जबकि, गंभीर रूप से घायल कार चालक वैभव मिश्रा (35) का इलाज चल रहा है.

गोरखपुर- वाराणसी मार्ग पर कुसमा गांव के पास हुआ हादसा

अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अनूप कुमार के मुताबिक, हादसा गोरखपुर- वाराणसी राजमार्ग पर कुसमा गांव के पास हुआ. तेज रफ्तार इनोवा कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी. ASP ने बताया कि बिहार के गोपालगंज निवासी घायल चालक वैभव मिश्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है.

ड्राइवर को आ रही थी झपकी, कुलपति खुद चलाने लगे थे कार

पुलिस जांच में पता चला है कि ड्राइवर को झपकी आ रही थी, इसलिए कुलपति ने उसे पीछे की सीट पर बैठा दिया था और खुद कार चलाने लगे थे. बगल में उनकी पत्नी बैठी थीं, जबकि ड्राइवर पीछे की सीट पर सो रहा था. हादसे के बाद इनोवा के एयरबैग खुले, लेकिन पति-पत्नी की जान नहीं बच पाई. सीट और डैश बोर्ड के बीच फंसकर दोनों की मौत हो गई. प्रोफेसर हरे राम त्रिपाठी इससे पहले वाराणसी के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके थे. मृतक कुलपति हरेराम त्रिपाठी और उनकी पत्नी बादामी देवी देवरिया के चकिया के रहने वाले थे.

इसे भी पढें. लंदन में पाक हाई कमीशन के बाहर UKPNP का प्रदर्शन, हत्याओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी

Latest News

राँची में अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025 का हुआ आयोजन, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए पद्मश्री अशोक भगत

राँची। गणपत राय इंडोर स्टेडियम, राँची में अंडर-23 सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रीको एवं महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025...

More Articles Like This

Exit mobile version