UP News: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि आत्मनिर्भरता की राह पर चलकर देश विकसित भारत के संकल्प के लक्ष्य की ओर बढ रहा है. विकसित भारत की यात्रा में बाधाए भी आ सकती है. उन्होंने कहा कि भारत के पडोस में नेपाल , श्रीलंका , पाकिस्तान में जिस प्रकार से सरकारों का परिवर्तन हुआ वह स्वाभाविक ना होकर साजिश प्रतीत होता है.

बरेली में भी अराजकता का वातावरण बनाने का किया गया प्रयास
डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि अब देश में भी यही षडयंत्र कराने की कोशिश हो रही है. किसान आन्दोलन , बरेली की घटना, वक़्फ़, CAA, संविधान और आरक्षण खतरे में है आदि आंदोलन ये सब उसी साजिश का हिस्सा प्रतीत होती हैं. किसान देश के लिए समर्पित है पर उन्हे भडकाने का प्रयास किया गया. बरेली में भी अराजकता का वातावरण बनाने का प्रयास किया गया.

मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति तक सीमित रहने वाला भारत आज अंतरिक्ष में भी पहुच गया है
बुद्धिजीवियों को देश में अराजकता फैलाने की कोशिशों के प्रति समाज को जागरूक करना चाहिए. डा शर्मा ने कहा कि देश तेजी से आगे बढ रहा है इसलिए विरोधी भी पैदा हो रहे हैं. एक समय में अमेरिका से आया हुआ सडा लाल का गेंहू देश के लोग खाने को मजबूर हुआ करते थे पर आज सरकार 10 किलो राशन फ्री में दे रही है. कभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति तक सीमित रहने वाला भारत आज अंतरिक्ष में भी पहुच गया है.
यूपी में आज 17 एक्सप्रेस वे 22 हवाई अड्डे हैं. याची कहे जाने वाले भारत ने 120 से अधिक देशों को कोरोना की वैक्सीन दी है. अमेरिका जैसा देश भारत से पैरासीटामाल दवा देने की गुहार लगा रहा था. जो देश भारत को टीका भेजते थे वे अब भारत से दवा मंगा रहे हैं.

भारत का नया रूप कई देशों को नहीं लग रहा अच्छा
भारत का नया रूप कई देशों को अच्छा नहीं लग रहा है. आज अमेरिका जैसा देश भी भारत को धमका नहीं सकता है. अमेरिका ने अगर देश पर टैरिफ थोपने का प्रयास किया तो पीएम ने पूरी मर्यादा के साथ उसका जवाब देश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाले उपाय करके दे दिया है. जीएसटी की दरों में भारी कटौती भारत में मांग और उत्पादन को बढाकर अर्थव्यवस्था को नया स्वरूप देगी.


