किसानों के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम, इन चीजों की खरीद पर देगी सब्सिडी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: उत्‍तर प्रदेश में किसानों की माली हालात बेहतर हुई है, क्‍योंकि योगी सरकार किसानों की बेहतरी और आय बढ़ाने पर लगातार काम कर रही है. अब योगी सरकार एक और बेहतरीन स्कीम लेकर आई है. इसके तहत प्रदेश सरकार खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को कृषि ड्रोन व कृषि यंत्र की खरीद पर सब्सिडी देने जा रही है. इसका फायदा उठाकर किसान अपनी खेती में इस्‍तेमाल होने वाले मशीनरी की खरीद पर आसानी से सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं.

इस तरह कर सकते हैं आवेदन

आधिकारिक बयान के मुताबिक, सब्सिडी के लिए आवेदन शुरू हो चुका है. किसान इसके लिए 12 जुलाई तक https://agridarshan.up.gov.in/ इन पर रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. इसी पोर्टल पर इस संबंध में और जानकारी मिल जाएगी. बयान में कहा गया कि पंजीकरण 27 जून से शुरू हुआ है, जो 12 जुलाई तक चलेगा. पोर्टल पर किसान कॉर्नर के अंतर्गत ‘यंत्र बुकिंग प्रारंभ’ पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यंत्रों के विवरण, यंत्र बुकिंग व सब्सिडी प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी इसी पोर्टल पर मिलेगी.

इन कृषि मशीनरी पर मिलेगी सब्सिडी

कृषि विभाग द्वारा संचालित ‘सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेश’, मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू व अन्य योजना के ‘हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग’, कस्टम हायरिंग सेंटर, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना, कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबंधन के प्रमुख कृषि यंत्र व कृषि रक्षा उपकरण इत्यादि पर सब्सिडी देने जा रही है.

कृषि विभाग के मुताबिक, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, कस्टम हायरिंग सेंटर, फॉर्म मशीनरी बैंक, किसान ड्रोन, कंबाइन हार्वेस्टर विद सुपर एसएमएस, न्यूमेटिक प्लांटर, मेज सेलर, पॉपिंग मशीन, बैच ड्रायर, थ्रेसिंग फ्लोर, स्मॉल गोदाम, ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट/ मिनी एक्सट्रैक्शन यूनिट, शुगर केन सेटलिंग प्लांटर, शुगर केन पॉवर वीडर/इंटर रो कम इंट्रा रो वीडर (पीटीओ ऑपरेटेड) एवं अन्य कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने जा रही है.

ये भी पढ़ें :- पीएम मोदी ने भगवान बुद्ध के विचारों की शक्ति पर दिया जोर, जानिए क्‍या कहा?

 

 

 

 

 

Latest News

“ये जनता की जीत,” अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में मिली बढ़त के बाद Maithili Thakur ने दी प्रतिक्रिया

Bihar Election Result: अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और लोकगायिका मैथिली ठाकुर पहली बार चुनावी मैदान में उतरी...

More Articles Like This

Exit mobile version