UP Weather: यूपी में पिछले कई दिनों से ठंड लोगों को अपनी ताकत का एहसास कर रही हैं. जबरदस्त गलन का आलम यह है कि यह एक पल के लिए भी तन और मन से जुदा नहीं हो पा रही है. घरों के बाहर की कौन कहे, बंद कमरे में भी लोग ठिठुर रहे हैं. यदि सर्दी के प्रभाव को कोई कुछ कम कर पा रहा है तो वह है अलाव. पिछले दिन दिनों से भगवान भाष्कर आंखें मुंदे हुए है. इनकी चमक गायब रहने से सर्दी की बेदर्दी और भी बढ़ गई है. ठिठुरन के बीच हर किसी की जुबां बस यही बात है कि कैसे मिलेगी इस कड़ाके की ठंड से राहत.
पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है. प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का असर भी बना हुआ है. कानपुर में सुबह दृश्यता शून्य पर पहुंच गई. कई अन्य जिलों में दृश्यता 100 मीटर से कम दर्ज की गई.
प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान बाराबंकी और फतेहपुर में 8 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिन के तापमान में सामान्य से 4-5 डिग्री की गिरावट के साथ सर्दी की बेदर्दी और बढ़ेगी. पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सोमवार को कई जगह घने कोहरे के चलते लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए.
वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, सोमवार सुबह कानपुर में शून्य दृश्यता के साथ ही आगरा में दृश्यता 30 मीटर, अलीगढ़ और मेरठ में 40 मीटर, हरदोई में 60 मीटर, फतेहपुर में 70 मीटर और बिजनौर व नजीबाबाद में 80 मीटर दर्ज की गई. बुलंदशहर और हरदोई में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री और मेरठ में 8.6 डिग्री रहा.
सैकड़ों उड़ानें, दर्जनों ट्रेनें प्रभावित
पूरे उत्तर भारत में भीषण शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप जारी है. रविवार रात सीजन का सबसे घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन की रफ्तार काफी धमी रही. दिल्ली में ही 600 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई और 100 से अधिक ट्रेनें भी निर्धारित समय से देरी से चलीं.
हर कोई दे रहा मौसम की दुहाई
उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा से लेकर पंजाब, झारखंड और बिहार में शीतलहर के की वजह सेलोग ठिठुरते रहे. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में रविवार रात से सोमवार सुबह तक बेहद घना कोहरा रहा. कुल मिलाकर कड़ाके की ठंड से हर कोई कांपते हुए ऊपर वाले की दुहाई दे रहा है.

