Varanasi: महादेव की महिमा शिव भक्तों को देव दीपावली पर अमेरिका से काशी खींच लाई है। कार्तिक पूर्णिमा पर पड़ने वाले विश्व प्रसिद्ध पर्व देव दीपावली पर अमेरिकन “सप्त तांडव ग्रुप” के कलाकार शिव महिमा पर आधारित “कॉस्मिक शिवा” थीम पर नृत्य प्रस्तुत करेंगे।
देव दीपावली में पहली बार कोई विदेशी अमेरिकन ग्रुप नृत्य की प्रस्तुति देगा। सुजाता विन्जामुरि भगवान शिव की नगरी काशी में मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ के सामने कार्यकर्म प्रस्तुतु करने को अपने जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य मानती है। वह श्री काशी विश्वनाथ धाम और काशी के विकास से भी काफी प्रभावित है।
