चुनावी जीत के लिए मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जुडवाए: डा. दिनेश शर्मा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Lucknow: राज्यसभा सांसद और यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि आगामी चुनाव में जीत को सुनिश्चित करने और जीत का अंतर बढ़ाने के लिए जरूरी है कि जिन मतदाताओं का नाम सूची में छूट गया है, उन्हें हर हाल में जोड़ा जाए. इसके लिए कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में रहकर युद्धस्तर पर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की लाइव लोकेशन भी ली जाए और पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग बेहद जरूरी है.

सरोजनीनगर विधानसभा की भूमिका

डॉ. शर्मा ने SIR (SIR) को लेकर कहा कि सरोजनीनगर विधानसभा के लोग जिस तरह पार्टी के हर कार्य में आगे रहते हैं, उसी तरह SIR में भी आगे रहना चाहिए. फार्म 6 भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसका रिकॉर्ड बनना चाहिए. उन्होंने बताया कि बीजेपी लखनऊ शहर की जिन सीटों पर विजय नहीं पा सकी है, वहां SIR प्रतिशत अधिक है. इस पर मंथन करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है.

 

पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकार ने कार्यकर्ताओं की टीस की दूर 

राज्यसभा सांसद (Dr. Dinesh Sharma) ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता चाहे देर से काम शुरू करे लेकिन एक बार लक्ष्य तय कर लेने पर उसे हासिल करके ही रहता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकार ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल बनाकर कार्यकर्ताओं की टीस दूर की है. लखनऊ की जनता चाहती थी कि बीजेपी के महापुरुषों के सम्मान में भी स्मारक बने. अब दीनदयाल जी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी का प्रेरणा स्थल एक साथ तैयार हो गया है.

पिछला वर्ष सुखद स्मृतियां देकर जा रहा

डॉ. शर्मा ने कहा कि पिछला वर्ष सुखद स्मृतियां देकर जा रहा है. अटल विचारधारा पूरे देश में स्थापित है और हर कार्यकर्ता के दिल में बसती है. डॉ. मुखर्जी ने संघ विचारधारा का प्रतिपादन किया, जिसे दीनदयाल जी और अटल जी ने आगे बढ़ाया. अटल विचारधारा सबको साथ लेकर चलने वाली है और देश को एक सूत्र में पिरोने का काम करती है. उन्होंने याद दिलाया कि 1991 में जब देश दिवालिया होने की स्थिति में था तब अटल जी ने विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस सरकार के कड़े फैसलों का समर्थन किया और देश का सम्मान बचाया.

सरोजनीनगर, लखनऊ में आयोजित अटल जन्म शताब्दी समारोह एवं विधानसभा स्तर पर SIR संगोष्ठी में डॉ. शर्मा मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए SIR सूची में मतदाताओं का शत–प्रतिशत नाम सुनिश्चित करने का सुझाव दिया और अटल जी से जुड़े संस्मरण साझा किए.

इस अवसर पर सांसद श्री बाबूराम निषाद, महानगर अध्यक्ष श्री आनंद द्विवेदी, महानगर उपाध्यक्ष श्री घनश्याम अग्रवाल ‘गुड्डा’, पार्षद श्री कौशलेंद्र द्विवेदी, पूर्व पार्षद श्री रमाशंकर त्रिपाठी, वरिष्ठ बीजेपी नेता श्री राजेश सिंह और श्री चेतन बिष्ट सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Latest News

New Year 2026: दिल्ली में शाम 7 बजे के बाद CP में गाड़ियों की एंट्री बंद, इंडिया गेट पर भी पाबंदियां

New Year 2026: नए साल की पूर्व संध्या पर, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस बुधवार शाम 7 बजे से कनॉट प्लेस...

More Articles Like This

Exit mobile version