सेप्टिक टैंक में गिरे बच्चे को बचाने उतरे तीन लोगों की डूबकर मौत, बच्चा जीवित

Sitapur: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सेप्टिक टैंक में गिरे बच्चे को बचाने में तीन लोगों की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, एक युवक का इलाज चल रहा है. रविवार सुबह 11 बजे के आस पास सुकेठा गांव में हुए इस हादसे के बाद मातम छा गया है.

एक- एक कर उतरे तीनों टैंक में डूब गए..

गांव के ही अनिल के घर के सामने बने टैंक में 10 वर्षीय विवेक गुप्ता गिर गया. विवेक को बचाने गए अनिल (40) टैंक में उतर गए और बच्चे को बाहर कर दिया. इसके बाद वह खुद डूबने लगे. इस पर गांव के ही राज कुमार (45) ने बचाने का प्रयास किया तो वह भी डूबने लगे. इतने में रंगीलाल (45) ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी सफल न हुए और तीनों टैंक में डूब गए.

CHC पर चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया

बाद में दीपू (25) व अन्य ग्रामीणों ने तीनों डूब रहे लोगों को बचाने का प्रयास किया. जिसमें दीपू भी घायल हुए. जिनका इलाज चल रहा है. अनिल, राज कुमार, रंगीलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा लाया गया. जहां पर चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि सेप्टिक टैंक खुला हुआ था, जिसके कारण यह हादसा हुआ.

इस मामले में जांच करने का आश्वासन

वहीं प्रशासन ने इस मामले में जांच करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है. घटना की सूचना पर पुलिस- प्रशासन के अधिकारी भी गांव पहुंच गए हैं. DM अभिषेक आनंद ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होने कहा कि इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को जिला प्रशासन को राज्य आपदा मोचक निधि से प्रत्येक चार- चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़े: भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन 133 अरब डॉलर पहुंचा, मोबाइल निर्यात में 55% उछाल

More Articles Like This

Exit mobile version