“विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है”, Bihar और बंगाल दौरे को लेकर बोले PM मोदी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज, 18 जुलाई को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. पीएम मोदी दोनों राज्यों में हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे से राज्‍यों में खुशी का माहौल है. पीएम मोदी ने कहा, बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है.

आज का दिन होने वाला है ऐतिहासिक- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर अपने बिहार दौरे को लेकर एक पोस्‍ट साझा किया. उन्‍होंने कहा कि बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. सुबह करीब 11.30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, आईटी और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन शिलान्यास करने का सौभाग्य मिलेगा. इससे यहां के लोगों के लिए अवसरों के अनेक द्वार खुलेंगे.
साथ ही पीएम मोदी शुक्रवार को बिहार के विभिन्न स्थानों से लखनऊ और दिल्ली के लिए चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पीएम मोदी के दौरे और सौगातों को लेकर डीडीयू मंडल के वाणिज्य प्रबंधक व जनसंपर्क अधिकारी विश्वनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी से शुक्रवार को चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें दो ट्रेनें डीडीयू मंडल से गुजरेंगी. पहली राजेन्द्र नगर से नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और दूसरी मालदा टाउन से गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस है. राजेन्द्र नगर से नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस डीडीयू में शुक्रवार को 15.40 बजे पहुंचेगी और 15.50 बजे रवाना होगी.
वहीं, मालदा टाउन से गोमतीनगर (लखनऊ) अमृत भारत एक्सप्रेस को भागलपुर से चलाया जाएगा. दोनों ट्रेनों के चलने से हजारों यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. उन्‍होंने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस के डिब्बे आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं.
Latest News

पैरों में सूजन, हाथ पर चोट के निशान… डोनाल्ड ट्रंप को हुई क्रोनिक वीनस इंसफिशिएंसी, जानिए कितनी खतरनाक है ये बीमारी

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पैरों में सूजन और खराब स्‍वास्‍थ्‍य ने व्हाइट हाउस की चिंता बढ़ा...

More Articles Like This

Exit mobile version