बठिंडा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, पांच लोगों की मौत

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bathinda Road Accident: पंजाब के बठिंडा जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें Gujarat Police की महिला पुलिस कर्मी अमिता समेत पांच युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब सभी लोग फॉर्च्यूनर गाड़ी से बठिंडा से गुजरात की ओर जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक, अमिता अपने चार दोस्तों अंकुश, भरत, चेतन और सतीश के साथ यात्रा कर रही थीं. गांव गुरथड़ी के पास मैन हाईवे पर तेज रफ्तार के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

शवों को पहुंचाया सिविल अस्पताल

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को संभालते हुए ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया. SP सिटी नरिंदर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में गाड़ी सवार सभी पांच लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा पहुंचाया जा रहा है. एसपी सिटी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

आसपास के लोगों ने की मदद

प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार मानी जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है. इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग सहम गए और तुरंत मदद के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था.

Latest News

देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, पूर्वोत्तर में मजबूत होगी कनेक्टिविटी

Vande Bharat Sleeper Train: भारत के रेल इतिहास में शनिवार को एक नया अध्याय जुड़ गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

More Articles Like This

Exit mobile version