ट्रेन हादसाः घायलों से मिले पीएम मोदी, बोले- दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा

Coromandel Express Train Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थिति का जायजा लेने के लिए बालेश्वर ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद बालेश्वर स्थित जिला मुख्य अस्पताल में रेल दुर्घटना के घायलों व उनके स्वजनों से मिलकर उनका हाल जाना।

अस्पताल पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि ये घटना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए ये घटना चिंतनीय है। इस घटना के जिम्मेदार लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। सरकार हर स्तर पर इस घटना की जांच कर रही है। इस दौरान उन्होंने रेलवे, ओडिशा सरकार और स्थानीय लोगों का मौजूद संसाधनों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है, इस दुख को व्यक्त करने के लिए। दुख की इस घड़ी में हम सभी को प्रार्थना करनी चाहिए, ताकि हम इससे उबर सकें। हम मृतकों के परिजनों से साथ हैं।

Latest News

Gold Silver Price Today: लंबे उछाल के बाद सोने-चांदी के भाव स्थिर, जानिए ताजा कीमत

Gold Silver Price Today, 20 May 2024: अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, या फिर...

More Articles Like This

Exit mobile version