सावन के तीसरे सोमवार पर करिए बाबा महाकाल के भस्म आरती का दिव्य दर्शन, देखिए वीडियो

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Baba Mahakal Bhasma Aarti Video: विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज सावन माह के शुक्ल पक्ष के तीसरे सोमवार तड़के ढाई बजे मंदिर के कपाट खोले गए. सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया. इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया. इसके बाद आज सावन सोमवार के खास अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की विशेष भस्म आरती की गई.

भस्म आरती के पहले बाबा को जल से नहलाकर महा पंचामृत अभिषेक किया गया, जिसमें दूध ,दही ,घी ,शहद व फलो के रसों से अभिषेक हुआ. अभिषेक के बाद भांग और चंदन से भोलेनाथ भगवान को वस्त्र धारण कराए गए.इसके बाद बाबा को भस्म चढ़ाई गई.भस्मीभूत होने के बाद झांझ-मंजीरे, ढोल-नगाड़े व शंखनाद के साथ बाबा की भस्म आरती की गई. आप भी करिए बाबा महाकाल के भस्म आरती का दिव्य दर्शन…

सावन माह के तीसरे सोमवार पर करिए बाबा काशी विश्वनाथ के विशेष दर्शन पूजन का अलौकिक दर्शन….

Latest News

फौजी को महिला बैंककर्मी ने कहा ‘बेवकूफ’, मचा हंगामा, बैंक ने भी नहीं की कार्रवाई, जानें क्या है मामला?

Viral Audio Clip: एक भारतीय सेना के जवान को महिला बैंककर्मी ने गालियां दीं, जिसपर शोसल मीडिया पर बवाल...

More Articles Like This

Exit mobile version