मिथिलांचल की संस्कृति पूरे भारतीय संस्कृति का अनन्य गहना: गृह मंत्री अमित शाह

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Union Home Minister Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सीतामढ़ी में मां जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम मंदिर का भूमि पूजन किया. इस दौरान अमित शाह ने मिथिलांचल की संस्कृति की तारीफ करते हुए कहा कि सही अर्थों में मिथिलांचल की संस्कृति पूरे भारतीय संस्कृति का अनन्य गहना है.  इसके साथ ही उन्‍होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा.

केंद्रिय मंत्री ने एनडीए सरकार के किए गए विकास कार्यों की भी तारीफ की. उन्होंने आज के दिन को देश और दुनिया के लिए शुभ बताते हुए कहा कि माता सीता ने एक ही जीवन में आदर्श पत्नी, आदर्श बेटी, आदर्श मां और आदर्श राजमाता के स्वरूपों को चरितार्थ किया है. उन्होंने माता जानकी का जहां जन्म हुआ, उस पुनौरा धाम मंदिर के परिसर का समग्र विकास होने की नींव डालने का काम हुआ है.

सिर्फ मंदिर नहीं मिथिलांचल के भाग्योदय की शुरुआत

अमित शाह ने जोर देते हुए कहा कि मां जानकी की जन्मस्थली पर जो यह भव्य मंदिर बनने जा रहा है, यह केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि मिथिलांचल के भाग्योदय की शुरुआत है. उन्होंने मिथिलांचल की संस्कृति के साथ यहां की कला की भी तारीफ की.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने वैश्विक मंच पर मिथिला की कला को हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया. उन्होंने अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति को मधुबनी पेंटिंग भेंट की और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को भी मिथिलांचल की कला का नमूना देकर विदेश में मिथिला की कला का गौरव बढ़ाया है.

रामायण से लेकर महाभारत तक हमारी संस्कृति का केंद्र

केंद्रिय मंत्री ने कहा कि मिथिला, वाल्मीकि रामायण से लेकर महाभारत और बौद्ध तथा जैन साहित्य तक, हमारी संस्कृति का केंद्र रहा है. धर्मशास्त्र, साहित्य, संगीत, भाषा और तंत्रज्ञान का यह एक बहुत बड़ा केंद्र रहा है. मिथिलांचल, जहां राजा जनक हुए, जहां याज्ञवल्क्य और मैत्रेयी हुए, जहां शंकराचार्य और मंडन मिश्र ने शास्त्रार्थ को चरम सीमा पर पहुंचाया, जहां मुनि अष्टावक्र ने अष्टावक्र गीता का ज्ञान दिया, उसे फिर से विद्या का धाम और संस्कृति का केंद्र बनाने की शुरुआत आज यहां से होगी.

केंद्रिय मंत्री ने विपक्ष पर बोला जोरदार हमला

इस दौरान केंद्रिय मंत्री ने विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि आपके माता-पिता की सरकार ने गुंडई करने के अलावा, गैंग चलाने के अलावा, अपहरण-फिरौती के अलावा मिथिलांचल के विकास के लिए क्या किया? आप इसका हिसाब दीजिए. उन्होंने एनडीए सरकार में किए गए कार्यों की गिनती कराते हुए कहा कि हमने पीएम मोदी की तरफ से विकास का सारा हिसाब दे दिया.

घुसपैठियों को वोट बैंक समझते हैं ये लोग

मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर भी उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में एसआईआर का विरोध कर क्या जताना चाहते हैं? इनको बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी हार का अहसास हो गया है, इसलिए ये तमाम बहाने कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग घुसपैठियों को वोट बैंक समझते हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस साल बिहार में होने वाले चुनाव में भी एनडीए विजयी होगी.

इसे भी पढें:-पानी में डूबी इमारतें, चारो ओर फैला मलबा… ISRO ने सैटेलाइट तस्वीरों में दिखाया धराली के तबाही का मंजर 

Latest News

10 अगस्त को दिल्ली पहुँचेगा स्व. अजीत राय का पार्थिव शरीर, 11 अगस्त को बक्सर में होगा अंतिम संस्कार

बक्सर, बिहार, हिंदुस्तान और हिंदी के गौरव अंतरराष्ट्रीय ख्याति के सांस्कृतिक पत्रकार, नाट्य एवं फिल्म समीक्षक, देश के सबसे...

More Articles Like This

Exit mobile version