Weather Update: दिल्ली-NCR में आज का मौसम कुछ यूँ है कि धूप मौजूद होने के बावजूद घनी धुंध उसके असर को फीका कर रही है. सुबह से हवा शुष्क बनी हुई है और दृश्यता पर हल्का-सा प्रभाव साफ दिखाई दे रहा है. बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन खराब होती एयर क्वालिटी लोगों की चिंता बढ़ा रही है.
धुंधला बना रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में हल्की धूप दिखाई देगी, लेकिन धुंध की परत लगातार छाई रहने से मौसम थोड़ा धुंधला बना रहेगा. सबसे ज्यादा चिंता का विषय है एयर क्वालिटी, जो फिलहाल ‘बहुत खरा’ श्रेणी में दर्ज की गई है। हवा उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा से लगभग 7 किमी/घंटा की गति से बह रही है, जबकि कभी-कभी झोंके 19 किमी/घंटा तक पहुंच सकते हैं. मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की संभावना लगभग नहीं के बराबर है.
आज दिल्ली जैसा रहेगा नोएडा का मौसम
नोएडा का मौसम भी आज दिल्ली जैसा ही रहेगा. तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. आसमान साफ रहेगा, लेकिन धुंध का असर साफ दिखेगा और प्रदूषण का स्तर यहाँ भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना रहेगा. हवा में नमी कम है और बादल नहीं हैं, इसलिए बारिश की संभावना शून्य है. हवा के तेज झोंके 20 किमी/घंटा तक जा सकते हैं.
पहाड़ों में बर्फबारी से उत्तर भारत में बढ़ी ठंड़
उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है, जिससे कुछ जगहों पर शीतलहर जैसी परिस्थितियाँ बनने लगी हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हल्की से मध्यम बर्फबारी जारी है, जिसके कारण तापमान तेजी से नीचे जा रहा है. कश्मीर में तो सर्दी और कड़ी हो गई है, जहां कई स्थानों पर पारा शून्य से भी नीचे दर्ज किया जा रहा है.
तमिलनाडु में भारी बारिश का खतरा
दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज बिल्कुल अलग है. तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. केरल और आंध्र प्रदेश में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है. इसकी वजह एक नया चक्रवात है, जिसका नाम ‘दितवाह’ रखा गया है। यह तूफ़ान श्रीलंका के तट के आस-पास विकसित हुआ है और इसके असर से तमिलनाडु समेत आसपास के राज्यों में बादल छाए हुए हैं.
यह भी पढ़े: जिसकी मति सुकर्म में लगी हो, वही है सच्चा श्रीराम भक्त: दिव्य मोरारी बापू