क्या उत्तराखंड की तरह राजस्थान में भी लागू होगा UCC ?

Must Read

Uttarakhand News: उत्तराखंड की तर्ज पर अब राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार भी समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने पर विचार कर रही है. जी हाँ राजस्थान विधानसभा में मंत्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को इसको लेकर सरकार का रुख साफ कर दिया है.दरअसल विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार इस संहिता को लागू करने पर विचार कर रही है. सभी पहलुओं पर विचार करके विधानसभा में यह विधेयक लाया जाएगा.

बता दें कि इसको लेकर बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने एक्स हैंडल पर शेयर कर लिखा, “आज राजस्थान विधानसभा में माननीय विधि मंत्री से समान नागरिक संहिता को लागू करने के संबंध में प्रश्न पूछा की क्या राजस्थान में भी सरकार उत्तराखंड की तर्ज पर समान नागरिक संहिता कानून (UCC) लागू करने का विचार कर रही है. जवाब में विधानसभा में ​विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार इस संहिता को लागू करने पर विचार कर रही है. सभी पहलुओं पर विचार करके विधानसभा में यह विधेयक लाया जाएगा.”

यह भी पढ़े: Bharat Express के चेयरमैन Upendrra Rai पहुंचे वाराणसी, साधु-संतों ने दी ये अनोखी भेंट

Latest News

Aaj Ka Rashifal: शनि देव की कृपा से इन 3 राशियों का खुलेगा किस्मत का ताला, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This