आज 9 देशों के साथ भारत करेगा द्विपक्षीय वार्ता, जानें कौन-कौन से देश होंगे शामिल

G20 Summit 2023 in Delhi: G20 शिखर सम्मेलन में आज दूसरा दिन है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी आज 9 देशों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में फ्रांस, ब्राजील, नाइजीरिया, कोमोरोस तुर्किये, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, और दक्षिण कोरिया के नेता शामिल होंगे.

महात्मा गांधी के पसंदीदा भजनों का लाइव प्रदर्शन
G20 Summit में शनिवार को लीडर्स डेक्लेरेशन को सर्वसम्मति से पास करने के बाद बैठक की गई. शनिवार की बैठक में चर्चा का पहला थीम ‘एक पृथ्वी’ रहा. इसके बाद दूसरे सेशन की थीम ‘एक परिवार’ पर चर्चा की गई. रविवार सुबह प्रतिनिधिमंडल और नेतागण राजघाट गए. सुबह 9 बजे से 9:20 तक भारत में आए सभी मेहमानों ने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित किया. फिर महात्मा गांधी के पसंदीदा भजनों का लाइव प्रदर्शन दिखाया गया.

तीसरे सेशन का थीम ‘एक भविष्य’
10 बजकर 15 मिनट पर प्रतिनिधिमंडल और नेतागण भारत मंडपम पहुंचे. 10:30 बजे तक भारत मंडपम के साउथ प्लाजा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ. 10:30 बजे से समिट का तीसरा सेशन शुरू हुआ है. यह सेशन 12:30 बजे तक चलेगा. आपको बता दें कि तीसरे सेशन का थीम ‘एक भविष्य’ है.

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version