Lok Sabha Election 2024: मोतीलाल नेहरू को लेकर Kangana Ranaut ने दिया बड़ा बयान, कहा- “अपने समय के अंबानी थे…”

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू के पिता मोतीलाल नेहरू (Motilal Nehru) को बड़ा बयान दिया है. दरअसल, कंगना रनौत ने उन्‍हें अपने समय का ‘‘अंबानी’’, बताया है. कंगना ने कहा, “किसी को नहीं पता कि उनके पास इतनी संपत्ति कहां से आई.

वह ब्रिटिश के करीबी थे.” कंगना की इन टिप्पणियों के बाद कांग्रेस ने मामले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज की है. कांग्रेस ने शिकायत में कंगना पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों का इस्तेमाल किया है और ‘‘स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू की तुलना देश के शीर्ष उद्योगपतियों में से एक से करने की कोशिश की है.’’

मोतीलाल नेहरू को लेकर कंगना ने दिया बयान

हिमाचल प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पिता मोतीलाल नेहरू अपने समय के अंबानी थे लेकिन कोई नहीं जानता कि उनकी धन-संपत्ति कहां से आई. वह अंग्रेजों के करीबी थे और उनके पास इतनी संपत्ति कहां से आई यह आज भी एक रहस्य है. कंगना ने यह भी कहा कि ‘‘कोई नहीं जानता कि जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री कैसे बने, क्योंकि मतदान पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के पक्ष में हुआ था. तब से, वंशवादी शासन के इस दीमक ने देश को खोखला कर दिया है.’’

कंगना रनौत के खिलाफ विक्रमादित्य सिंह को किया गया खड़ा

कंगना ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विक्रमादित्य सिंह के संदर्भ में कहा, एक तरफ हमारे पास ‘तपस्वियों की सरकार’ है और दूसरी तरफ हमारे पास ‘भोगियों की सरकार’ है. विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश में लोक निर्माण मंत्री हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह एवं कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई की प्रमुख प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में रनौत के खिलाफ चुनाव मैदान में खड़ा किया है.

यह भी पढ़े: UP Lok Sabha Election: मायावती ने आखिरी वक्त पर बदला उम्मीदवार, जौनपुर से काटा बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट

Latest News

आगरा-दिल्ली और कानपुर में IT के छापे, जूते बनाने वाली कंपनी से 40 करोड़ जब्त

IT Raids: दिल्ली और यूपी में कई स्थानों पर गुरुवार (18 मई) को छापे मारे. आगरा में जूते बनाने वाली...

More Articles Like This