उत्तराखंड कांग्रेस को फिर झटका: BJP में शामिल हुए बदरीनाथ विधायक

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड कांग्रेस में इस्तीफों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में रविवार को कांग्रेस को दो बड़े झटके लगे. टिहरी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ नेता धन सिंह नेगी और बदरीनाथ विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने पार्टी छोड़ दी. राजेंद्र भंडारी ने दिल्ली में भाजपा ज्वाइन कर ली है. सीएम पुष्कर सिंह धामी, मंत्री पीयूष गोयल, पौड़ी सीट से उम्मीदवार अनिल बलूनी और उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. वहीं, तीन दिन में आठ बड़े नेताओं के इस्तीफे से कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है.

तीन दिन में आठ कांग्रेस नेताओं ने छोड़ी पार्टी
मालूम हो कि बीते शुक्रवार को ही गंगोत्री के पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण और पुरोला के पूर्व विधायक मालचंद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था. फिर शनिवार को पार्टी का चर्चित चेहरा माने जाने वाली नेता कांगेस नेता हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं ने इस्तीफा दे दिया. पौड़ी से कांग्रेस के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया. तो वहीं, विकासखंड कोट के पूर्व प्रमुख व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवल किशोर ने भी कांग्रेस का दामन छोड़ दिया. इसके अलावा पौड़ी ब्लॉक प्रमुख दीपक कुकसाल ने भी कांग्रेस छोड़ दी.

Latest News

पटना में ‘Khelo India Youth Games 2025’ का भव्य आगाज, केंद्र और बिहार के मंत्रियों ने बताया गर्व का क्षण

Khelo India Youth Games 2025: बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार, 04 मई को खेलो इंडिया...

More Articles Like This