Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- “छह जून को विदेश में वैकेशन पर निकल जाएंगे दोनों शहजादे”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार (23 मई) को बीएसए ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशी सांसद जगदंबिका पाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत करते ही उन्होंने कहा, चार सौ पार करना है कि नहीं. जनता से आवाज आई करना है. फिर उन्होंने लोगों से जयहिंद का नारा लगवाया. अमित शाह ने कहा कि सबसे पहले आज बुद्ध पूर्णिमा है. पाल जी को धन्यवाद करते हैं कि उनकी वजह से यहां आने का मौका मिला. बुद्ध ने जीवन जीने का रास्ता दिखाया. उन्‍होंने कहा कि पांच चरण का चुनाव समाप्त हो गया है. इसमें 310 सीट भाजपा पा चुकी है.

दोनों शहजादों ने 6 जून के लिए टिकट बुक करा दिया है…”

श्रीशाह ने आगे कहा कि एक तारीख को चुनाव समाप्त हो जाएगा, होगा या नहीं होगा. जनता से उन्होंने इसका जवाब मांगा. उत्तर आया हो जाएगा. काउंटिंग कब है. जवाब मिला चार जून को. उसके बाद गृहमंत्री ने कहा कि दोनों शहजादे राहुल बाबा व अखिलेश जी ने छह जून के लिए टिकट बुक करा दिया है. इन्हें विदेश में वैकेशन पर जाना है. उन्‍होंने आगे कहा कि अरे राहुल बाबा, हम तो यही जन्में, यही पले बढ़े और यहीं पर हमारी चिता मिट्टी हो जाएगी. हम तो जीते भी यहीं हैं, मरते भी यहीं हैं. थाइलैंड, बैंकाक जाने वाले राहुल बाबा हैं, तो दूसरी ओर 23 साल तक एक भी छुट्टी लिए बगैर दीपावली के दिन भी जवानों के साथ मिठाई खाने वाले नरेन्द्र मोदी हैं. इन दोनों के बीच आपको तय करना है कि प्रधानमंत्री किसे बनाना है.

बोले अमित शाह- राहुल जी यह देश परचून की दुकान नहीं है

उन्‍होंने आगे कहा कि इंडी का सूपड़ा साफ हो गया है. राहुल जी सुन लो इस बार 40 सीट नहीं पा रहे हैं. सपा को तो 4 सीट भी नहीं मिलेगी. यहां से पाल जी सांसद बनेंगे, तो मोदी जी भी प्रधानमंत्री बनेंगे. यदि इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो कौन प्रधानमंत्री बन सकता है. शरद पवार, लालू बनेंगे क्या, राहुल बन सकते हैं क्या? राहुल जी यह देश परचून की दुकान नहीं है. मोदी जी के अलावा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सकता है क्या?  मोदी का परिवार 130 करोड़ है. पाक अधिकृत कश्मीर अपना है, इसे हम लेकर रहेंगे. यह भारत का है, इसे हम लेकर रहेंगे.

हम धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण कर देंगे समाप्त

उन्होंने कहा, मोदी जी के 10 वर्षों के कार्यकाल में भाजपा 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बनी. पाल को जिता दो. मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे. भारत 5 वर्ष के भीतर दुनिया की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनेगी. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो आरक्षण बरकरार रहेगा. मैं आज डुमरियागंज की भूमि पर डंके की चोट पर कहता हूं. हम धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर देंगे. उन्होंने लोगों से सवाल किया कि यूपी में अपराधी सिर पर चढ़े थे या नहीं. इसका जवाब मिला नहीं. 2017 से हमारे नेता योगी आदित्यनाथ ने गुंडो को उल्टा लटका कर सीधा करना शुरू किया. आज पूरा उत्तर प्रदेश अपराधी मुक्त हो गया है.

पहले यहां कट्टे बनते थे. अब यहां ब्रह्मोस मिसाइल बना रहा है. जरूरत पड़ी तो पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने का तोप का गोला भी यहीं से बनेगा. पहले यहां चोरी करने वाले गैंग होते थे. आज यहां गाड़ियां बन रही है. अब मेडिकल डिवाइस का जमावड़ा है. मैं आज आपको कहने आया हूं कि सपा के शासन में ढेर सारा भ्रष्टाचार हुआ था.

यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में विपक्ष पर बरसे राजनाथ सिंह, बोले- जो सरकार मां-बेटी की रक्षा नहीं कर सकती, उसे सत्ता में रहने…

More Articles Like This

Exit mobile version