संसद में बोलीं सोनिया गांधी, “मेरे जीवन साथी महिला आरक्षण बिल लेकर आए थे”

Must Read

Women Reservation Bill: कल मंगलवार से भारत के नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू हो गई है. आज संसद के विशेष सत्र का तीसरा दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नई संसद में लोकसभा और राज्यसभा को संयुक्त रुप से संबोधित किया. इस दौरान नए संसद भवन में आधी आबादी से जुड़े महिला आरक्षण बिल पर चर्चा शुरु हुई. इन सबके बीच कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने लोकसभा में विपक्ष की तरफ से मोर्चा संभाला. महिला आरक्षण बिल पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “मैं इस बिल के पक्ष में खड़ी हूं”. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

सोनिया गांधी ने राजीव गांधी को किया याद
आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) को लेकर सदन के पटल पर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने बिल का अपनी बात रखते हुए राजीव गांधी को याद किया. उन्होंने कहा, “मेरे जीवन साथी महिला आरक्षण बिल लेकर आए थे. राजीव गांधी का सपना अभी तक आधा ही पूरा हुआ है. इस बिल के पास होने से उनका सपना पूरा होगा.”

जातिगत जनगणना को लेकर बोलीं सोनिया गांधी
सोनिया गांधी ने कहा, “मुझे चिंता है. मैं एक सवाल पूछना चाहतीं हूं. इस कानून के लिए महिलाओं को और कितने साल इंतजार करना होगा. ये बिल फौरन अमल में लाया जाए, लेकिन इसके साथ ही सरकार को कास्ट सेंसस यानी जातिगत जनगणना कराते हुए एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-

Assembly Election 2023: MP में AAP ने बढ़ाई बीजेपी-कांग्रेस की टेंशन, केजरीवाल ने दी ये गारंटी

Latest News

Maharashtra News: रायबरेली में बड़ी पराजय का सामना करने जा रहे हैं राहुल गांधी: डॉ दिनेश शर्मा

Maharashtra News: उत्तर प्रदेश के पूर्व  उपमुख्यमंत्री, भाजपा के महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी सांसद दिनेश शर्मा ने शिर्डी लोकसभा...

More Articles Like This