UP: CM योगी ने कफ सिरप कांड पर दिया जवाब, बोले- “आरोपियों पर बुलडोजर चले तो चिल्लाना मत…”

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Vidhan Sabha Session 2025: विधानसभा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवाब देते हुए कहा कि कोडीन कफ सिरप कांड की वजह से प्रदेश में एक भी मौत नहीं हुई है. मौत के मामले अन्य राज्यों में सामने आए हैं.

सिरप से यूपी में नहीं हुई एक भी मौत

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है. पूरा मामला इलीगल डायवर्जन का है, जिसमें कुछ लोगों के नाम जांच में सामने आए हैं. समय आने पर उन पर बुलडोजर एक्शन लिया जाएगा और तब चिल्लाना मत.

सीएम योगी ने कहा कि जांच में पता चला है कि कोडीन कप सिरप का प्रयोग जिन राज्यों में मद्यनिषेद के लिए किया जाता है, वहां पर इस्तेमाल होता है. इस मामले में जो बड़ा होल सेलर पकड़ा गया था, उसे भी सपा सरकार में 2016 में लाइसेंस दिया गया था.

मुख्यमंत्री योगी ने तंज कसते हुए कहा कि सिरप का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर किया जाता है. सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर तंज कसते हुए कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर लोग सच बोलते हैं, लेकिन लगता है कि समाजवादी लोग उन्हें भी झूठ बोलवा लेते हैं. इसको लेकर सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ और कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित हुई.

Latest News

पूरे यूक्रेन और यूरोप पर पुतिन…, अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Russia Ukraine War : अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट्स में चेतावनी दी गई कि रूसी राष्ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन...

More Articles Like This

Exit mobile version