अमेरिका के बघि॑कम चल रहे वर्ल्ड पुलिस फायर प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश गोरखपुर के लिए गौरव, कुश्ती खिलाड़ी पहलवान वर्ल्ड पुलिस चैंपियनशिप अनूप यादव को अमेरिका के वघि॑कम में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फ़ायर गेम्स में 55 किलो वज़न में रजत पदक जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ.
आपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से गोरखपुर का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के रूप में कार्यरत हैं, ये गोरखपुर के महावीर छपरा के जुडापुर गांव के निवासी हैं, इससे पहले ये अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. ये उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं.
उनके इस उपलब्धि पर क्षेत्र की जनता और गोरखपुर के कुश्ती प्रेमियों ने बहुत प्रसन्नता व्यक्त किया है. उनके इस उपलब्धि पर क्षेत्र के अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान सत्यबीर यादव, अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान अमरनाथ यादव, राष्ट्रीय पहलवान अजहर उर्फ गोलू, राष्ट्रीय पहलवान चन्द्रशेखर यादव, रशीद पहलवान रमाशंकर, बलाकत पहलवान महेंद्र, मुन्ना यादव, रजनीश यादव, राजन शाही, शिपुं प्रधान, धनंजय सिंह ने बधाई दी है.