जानिए किस दिन होगी एशिया कप में भारत-पाक की भिड़ंत, फ्री में देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग

Must Read

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से शुरु हो गया है. वैसे तो एशिया कप में कुल 6 टीमें खेलेंगी, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को सबसे ज्यादा इंतजार अगर है, तो वो है भारत-पाक के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का. भारतीय क्रिकेट फैंस को भारत-पाक भिड़ंत का बेसब्री से इंतजार होता है. क्रिकेट फैंस बड़ी बेचैनी से जिस दिन का इंतजार कर रहे थे, वो दिन आ गया है. एशिया कप 2023 की सबसे खास बात ये है कि इस बार आप भारत-पाक मैच को कहीं भी देख सकेंगे.

इस दिन होगा भारत-पाक मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के भीड़ंत को आप OTT और टीवी दोनों जगहों पर देख सकेंगे. Asia Cup 2023 के सभी मुकाबलों का मजा आप Disney plus hotstar network पर उठा सकेंगे. भारत-पाक मैच भी आप यही देख पाएंगे. इस साल Asia Cup में एक और खास बात ये है कि क्रिकेट प्रेमियों को इस साल हॉटस्टार पर बिना सब्सक्रिप्शन के भी Asia Cup 2023 देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि 2 सितम्बर रविवार को दोपहर 2 बजे से श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाक का महामुकाबला होगा.

ये हैं भारत-पाक की प्लेइंग स्क्वाड

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम- अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैय्यब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी.

एशिया कप के लिए भारत की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा.

Latest News

Maharashtra News: कांग्रेस ने दलितों-पिछडों के अधिकार को छीनने का किया अपराध: डा दिनेश शर्मा

Maharashtra News: महाराष्ट्र भाजपा के चुनाव प्रभारी, राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने आरक्षण...

More Articles Like This