AUS Vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने उड़ा दी वेस्टइंडीज की धज्जियां, 4-0 से बना ली अजेय बढ़त

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

AUS Vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच को तीन विकेट से अपने नाम किया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में 4-0 से अजेय बढ़त बना ली है. वेस्टइंडीज को उसी के घर में हराकर कंगारुओं ने जीत की हैट्रिक लगा दी है.

वेस्टइंडीज की टीम ने बनाए 205 रन

सेंट किट्स में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने नौ विकेट खोकर 205 रन बनाए. टीम 67 के स्कोर तक ब्रैंडन किंग (18), शाई होप (10), रोस्टन चेज (0) और शेरफन रदरफोर्ड (31) का विकेट गंवा चुकी थी. यहां से रोवमैन पॉवेल ने शिमरोन हेटमायर के साथ पांचवें विकेट के लिए 43 रन जोड़ते हुए टीम को संभालने की कोशिश की. हेटमायर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि पॉवेल ने 28 रन की पारी खेली. इनके अलावा रोमारियो शेफर्ड ने 28, जबकि जेसन होल्डर ने 26 रन टीम के खाते में जोड़े.

कंगारुओं को पहले ही ओवर में लगा झटका

विपक्षी टीम की ओर से एडम जांपा ने सर्वाधिक तीन शिकार किए, जबकि आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट और सीन एबॉट ने दो-दो विकेट चटकाए. इसके जवाब में मेजबान टीम को पहले ही ओवर में कप्तान मिचेल मार्श (0) के रूप में बड़ा झटका लगा. उस समय तक टीम का खाता भी नहीं खुला था. यहां से ग्लेन मैक्सवेल ने जोश इंगलिस के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला. इंगलिस 30 गेंदों में 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

मैक्सवेल ने खेली तूफानी पारी

कैमरून ग्रीन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल के साथ 63 रन जोड़ते हुए टीम को जीत की पटरी पर ला दिया. मैक्सवेल 18 गेंदों में 47 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें छह छक्के और एक चौका शामिल था. वहीं, कैमरून ग्रीन ने 35 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए. मेजबान टीम की ओर से जेडियाह ब्लेड्स ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन ने एक-एक विकेट चटकाया.

29 जुलाई को खेला जाएगे अंतिम मैच

ऑस्ट्रेलियाई टीम (AUS Vs WI) वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर चुकी है. इसके बाद उसने टी20 सीरीज के पहले मैच को तीन विकेट, दूसरे मैच को आठ विकेट, जबकि तीसरे मुकाबले को छह विकेट से अपने नाम किया. अब वेस्टइंडीज के पास 29 जुलाई को खेले जाने वाले अंतिम टी20 मैच को जीतकर लाज बचाने का मौका होगा.

ये भी पढ़ें- खत्‍म होगा क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार! एशिया कप 2025 के शेड्यूल को लेकर बड़ा ऐलान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

Latest News

जन औषधि केंद्रों के माध्यम से पिछले 11 वर्षों में नागरिकों को लगभग ₹38,000 करोड़ रुपये की हुई बचत: सरकार

संसद में मंगलवार को सरकार ने बताया कि देश में जन औषधि केंद्रों (Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Kendras) के...

More Articles Like This

Exit mobile version