Ajit Agarkar बने टीम इंडिया के नए चीफ सिलेक्टर

Must Read

Ajit Agarkar: बीसीसीआई (BCCI) ने पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को भारतीय टीम का नया चीफ सिलेक्टर बनाया है. अजीत अगरकर अब चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की जगह लेंगे. अजीत अगरकर को चीफ सिलेक्टर बनाने के लिए सैलरी में भी इजाफा किया गया है. अगरकर का चीफ सिलेक्टर बनने की उम्मीद पहले से ही थी. 

पिछली बार जब चेतन शर्मा को दूसरी बार चीफ सेलेक्टर्स बनाया गया था, तब अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) भी रेस में शामिल थे. लेकिन चेतन शर्मा का एक निजी चैनल द्वारा स्टिंग ऑपरेशन के बाद उन्हें चीफ सिलेक्टर का पद छोड़ना पड़ा. ऐसे में तब से सबके मन में यही सवाल था कि अगला चीफ सेलेक्टर्स कौन बनेगा. हालांकि, अब इसका जवाब मिल गया है.

अजीत अगरकर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए थे. उन्होंने हाल ही में दिल्ली का साथ छोड़ा था, जिसके बाद से लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें BCCI चीफ सिलेक्टर बनाएगी. अगले महीने एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में टीम इंडिया चुनने के लिए अजीत अगरकर की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहेगी.

Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This