IND vs IRE: भारतीय टीम West Indies के बाद Ireland का करेगी दौरा

Must Read

IND vs IRE Schedule: भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 (T-20) सीरीज का शेड्यूल जारी हो गया है. बता दें कि क्रिकेट आयरलैंड ने T-20 सीरीज का शेड्यूल जारी किया है. वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे के बाद टीम इंडिया आयरलैंड में T-20 सीरीज खेलने पहुंचेगी. आपको बता दें कि इस सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से हो रही है. ये तीनों मुकाबले मलाहाइड में खेले जाएंगे. शेड्यूल की पुष्टि करते हुए ICC ने इसे ट्वीटर पर ट्वीट किया है. ICC ने ट्वीट करते हुए लिखा- कौन मलाहाइड पार्टी के लिए तैयार है. आयरलैंड अगस्त में तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करेगा.

ये भी पढ़े:- Noise: इस Smart Watch पर बारिश का नही होगा कोई असर, डिजिटल क्राउन और Amoled Display के साथ हुई लॉन्च

West Indies दौरे के बाद Ireland का दौरा

भारतीय टीम (Indian team) जुलाई अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है. इस दौरान दोनों टीमें 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 T-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम का यह दौरा 12 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा. 13 अगस्त को भारत बनाम वेस्टइंडीज (West Indies) आखिरी T-20 मैच के बाद भारतीय टीम आयरलैंड जाएगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए BCCI ने टीम का एलान तो किया है, लेकिन T-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा अभी नहीं की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि BCCI वेस्टइंडीज और आयरलैंड (Ireland) दौरे के लिए टीम का एलान एक साथ करेगा.

ये भी पढ़े:- Sensex Opening Bell: रिकॉर्ड उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, 200 अंक चढ़ा Sensex, निफ्टी 18900 के करीब

Latest News

‘मैं राजनेता या बाबा नहीं…’, MP पप्पू यादव बोले- मेरा मंदिर-मस्जिद, गुरुद्वारा नहीं, मेरा सब्जेक्ट है सिर्फ ह्यूमैनिटी

Naye Bharat Ki Baat Delhi Ke Saath Mega Conclave: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क द्वारा आयोजित...

More Articles Like This