IND vs NZ: दुबई में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
ICC Champions Trophy 2025 Champion: 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 4 विकेट से मात देने के साथ तीसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफलता हासिल की. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद वह 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रनों का स्कोर बनाने में सफल रहे.
वहीं, टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत तो दी, लेकिन इसके बाद अचानक विकेट गिरने से कीवी टीम ने मुकाबले में वापसी की. हालांकि अंत में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने संभलकर खेलते हुए टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का काम किया, लेकिन हार्दिक जब भारतीय टीम को 11 रन जीत के लिए चाहिए थे तो उससे पहले 18 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 49 ओवर्स में भारतीय टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे.
रोहित-गिल ने दी अच्छी शुरुआत
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में 252 रनों का टारगेट मिला था, जिसके बाद टीम इंडिया की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरी कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले 10 ओवर्स में ही स्कोर को बिना किसी नुकसान के 64 रन बना लिए थे.  इसके बाद रोहित ने एक छोर से जहां तेज गति के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा तो वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल संभलकर खेलते हुए दिखाई दिए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई जिसमें गिल के बल्ले से 31 रनों की पारी देखने को मिली.
Latest News

03 May 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This